December 24, 2024

बारिश ने हटाया छात्रों का चक्काजाम,गैंग रेप के मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफत में (देखें लाइव विडियो )

chakkajam

रतलाम,25 सितंबर (इ खबरटुडे)। गैंग रेप के आरोपियों की गिरफतारी की मांग को लेकर दोबत्ती पर एबीवीपी द्वारा किया जा रहा चक्काजाम तेज बारिश के कारण समाप्त हो गया। उधर पुलिस ने बालिका के साथ रेप करने वाले दोनो आरोपियों के साथ कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में ले लिया है।
सेन्ट जोसफ कान्वेन्ट स्कूल की चौदह वर्षीय छात्रा के साथ गैंग रेप होने की खबर सामने आने के बाद एबीवीपी ने दोबत्ती थाने के सामने चक्काजाम कर दिया। इस चक्काजाम में बडी संख्या में छात्र और छात्राये शामिल थे।
प्रदर्शनकारी छात्र आरोपियों को फांसी देने और होटल संचालक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग कर रहे थे। मामले की नजाकत देखते हुए एडीशनल एसपी इन्द्रजीत बाकरवाल और एसडीएम लक्ष्मी गामड भी मौके पर पंहुच गए थे। थाने के सामने भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया था।

एएसपी डॉ बाकरवाल ने प्रदर्शनकारी छात्रों को समझाया कि पुलिस पूरी तत्परता से मामले की जांच कर रही है और इस मामले में जिसकी भी संलिप्तता पाई जाएगी,उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जाएगी। एएसपी डॉ बाकरवाल ने यह भी बताया कि पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफत में ले लिया है। साथ ही आशीर्वाद होटल के मैनेजर व एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में ले लिया गया है। एएसपी की समझाईश के बावजूद प्रदर्शनकारी संतुष्ट नहीं हुए और नारेबाजी करते रहे। इसी दौरान एसपी गौरव तिवारी भी कंट्रोल रुम पर आयोजित शांति समिति की बैठक में पंहुचे थे। हांलाकि उन्होने प्रदर्शनकारियों से कोई चर्चा नहीं की।
इसी दौरान आई तेज बारिश के चलते प्रदर्शनकारी तितर बितर हो गए। बारिश की तेज बौछारों ने प्रदर्शनकारियों के गुस्से को शांत कर दिया। हांलाकि प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्होने पुलिस प्रशासन को दो घंटे का अल्टीमेटम होटल संचालक के विरुध्द कार्यवाही करने के लिए दिया है। यदि कार्यवाही नहीं की गई तो आन्दोलन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि आशीर्वाद होटल,कांग्रेस नेता निमिष व्यास की मालकियत का बताया जाता है। इसीलिए प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जांच प्रभावित की जा सकती है। हांलाकि मिली जानकारी के मुताबिक निमिष व्यास इस होटल को किसी अन्य व्यक्ति को लीज पर दे चुके है। पुलिस ने आशीर्वाद होटल के मैनेजर इमरान व एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लेने के साथ ही होटल के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी कब्जे में ले लिए है।
उधर सेन्ट जोसफ कान्वेन्ट स्कूल की प्राचार्य सिस्टर जयसी ने बताया कि उन्हे इस घटना की जानकारी इ खबरटुडे के माध्यम से ही मिली है। उन्होने कहा कि आरोपी छात्र पिछले कुछ दिनों से स्कूल से अनुपस्थित है। सिस्टर जयसी के मुताबिक आरोपी छात्र को स्कूल से निष्कासित किया जाएगा और अब उसे प्राइवेट विद्यार्थी के रुप में ही परीक्षा देनी होगी। उसे अब स्कूल में प्रवेश भी नहीं करने दिया जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds