बारात लेकर जा रहा लोडिंग वाहन अचानक ब्रेक लगाने से पलटा लोडिंग वाहन, दो की मौत, 23 घायल
गंधवानी (धार)/बड़वानी ,27 मई(इ खबरटुडे)। बारात लेकर जा रहा लोडिंग वाहन (एमपी 09-केडी 5835) गंधवानी विकासखंड के जामली में शनिवार को पलट गया। हादसे दो बारातियों राधु (15) पिता केशु निवासी बक्तला, रंगुबाई(40) पति कालु निवासी सतउमरी की मौत हो गई और 23 घायल हो गए। घायलों को गंधवानी के शासकीय चिकित्सालया ले जाया गया। इधर, बड़ी संख्या में घायलों के छोटे से अस्पताल में पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई।बताया जा रहा है कि डीजल बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने घाटी उतरते समय वाहन को न्यूट्रल कर दिया। रफ्तार तेज होने पर अचानक ब्रेक लगाते ही वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उल्लेखनीय है कि शनिवार सुबह दूल्हे रमेश की बारात मंडलोईपुरा से रवाना होकर जामली से राऊ के लिए निकल ही रही थी कि हाईस्कूल के पास बारातियों से भरा यह लोडिंग वाहन असंतुलित होकर पलट गया।
ये हुए गंभीर घायल
गंभीर रूप से घायल विजय रमेश, राजू कालुसिंह, काली कालुसिंह, सुखलाल नारायण, कालु मडिया, सोहन कालिया, दिनेश गुमान, शोभाराम मालसिंह, राजे रमेश सभी निवासी जामली, अजय ओंकार निवासी सतउमरी व जितेंद्र बनसिंह निवासी कोदी को प्राथमिक उपचार कर बड़वानी रेफर किया गया, जबकि शेष 12 लोगों का उपचार गंधवानी अस्पताल में किया गया। वाहन में करीब 35 बाराती सवार थे। इधर, चिंता का विषय यह है कि ग्रामीण क्षेत्र में बारात के लिए लोडिंग वाहनों का ही उपयोग हो रहा है। इस बात की सूचना सभी संबंधितों को होने के बाद भी वे इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं करते हैं।
बड़वानी में एक घंटे बाद पहुंचे डॉक्टर
बड़वानी जिला अस्पताल में भर्ती घायलों के इलाज में लापरवाही सामने आई है। अस्पताल लाने के करीब 1 घंटे बाद डॉक्टर घायलों को देखने आए। जामली के 15 वर्षीय जितेंद्र का कान कट गया। गंभीर घायलों में से शोभाराम, राजू पिता कालू, सोहन व राजू पिता रमेश को इंदौर रैफर किया गया।