December 24, 2024

बार और बैंच के बीच बना रहेगा समन्वय – श्री जोशी

diwali

रतलाम 04 नवम्बर(इ खबरटुडे)। जिला अभिभाषक संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला न्यायालय परिसर में दीपावली मिलन समारोह आयोजित हुआ । इसे संबोधित करते हुए द्वितीय अपर सर्त न्यायाधीश सत्येन्द्र जोशी ने कहा कि बार और बैंच के बीच समन्वय बना रहेगा । वे रतलाम में पहले भी रहे हैं और उनका प्रयास है कि आपसी समन्वय से त्वरित न्याय की प्रक्रिया का सफलतापूर्वक पालन हो । समारोह में श्री जोशी ने आगामी दिनों में होने वाली लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करवाकर पक्षकारों को लाभान्वित करने की अपील की।

अभिभाषक संघ के सचिव दीपक जोशी ने कहा कि बार और बैंच के बीच सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण रहने से समाज को बहुत लाभ मिलता है । इससे प्रकरणों के निराकरण की निरन्तरता बनी रहती है । उन्होंने भरोसा दिलाया कि अभिभाषक हर मौके पर त्वरित न्याय के लिए तत्पर रहेंगे। समारोह में संघ अध्यक्ष संजय पंवार सहित सर्त न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, रेलवे मजिस्ट्रेट व सभी न्यायिक दण्डाधिकारी व अभिभाषकगण उपस्थित रहे । उन्होंने एकदूसरे को दीपावली एवं नववर्ष की बधाई देकर मंगल-कामनाएं की।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds