November 23, 2024

बांग्लादेश में ईद की सबसे बड़ी नमाज के दौरान धमाका, 3 लाख लोग थे मौजूद

नई दिल्ली,07 जुलाई(इ खबरटुडे)। बांग्लादेश पर से आतंकी साया और गहराता जा रहा है। आज ईद के दिन भी आतंकियों ने यहां बम धमाके किए। आतंकियों ने ढाका से 80 किलोमीटर दूर किशोरगंज में शोलाकिया ईदगाह मैदान को निशाना बनाया जहां सबसे बड़ी ईद की नमाज अता की जा रही थी।
इस धमाके में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है और 9 घायल हो गए हैं। यहां ईद के मौके पर सबसे बड़ी 3 लाख की भीड़ जुटी हुई थी। ढाका हमले के 6 दिन बात ये बड़ा धमाका हुआ है। आतंकियों के साथ पुलिस का एनकाउंटर जारी है जिसमें एक आतंकी की भी मौत हुई है।
आतंकियों ने ईद की नमाज अता कर रहे लोगों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया। इस धमाके में 2 पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 9 घायल हो गए। बांग्लादेश के सूचना मंत्री हसनुल हक इनु ने बताया कि आतंकियों ने पुलिस टीम पर बम फेंका।
हसनुल ने बताया कि नमाज के लिए करीब 3 लाख लोग जुटे हुए थे इसी दौरान आतंकियों ने धमाके को अंजाम दिया। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ये इस्लामिक हमला नहीं बल्कि राजनीतिक हमले हैं।

You may have missed