November 15, 2024

बर्लिन: क्रिसमस मार्केट में बेकाबू ट्रक ने 12 लोगों को कुचला, 48 घायल

जर्मनी/बर्लिन,20 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। जर्मनी की राजधानी बर्लिन के एक भीड़भाड़ वाले क्रिसमस मार्केट में सोमवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बेकाबू ट्रक लोगों को रौंदता हुआ वहां घुस आया. इस घटना में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 48 लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने क्रिसमस से ऐन पहले हुई इस घटना के आतंकी हमला होने की आशंका से इनकार नहीं किया है.

सेंट्रल बर्लिन स्थित ये इलाका पर्यटकों के बीच खासा मशहूर है.हमले के बाद पुलिस ने लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है. पुलिस ने कहा कि लोग सड़कों पर न निकलें. फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

किसी तरह के खतरे की आशंका से इनकार
घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, ‘ट्रक चला रहे ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है. ट्रक में सवार एक और शख्स की मौत हो गई है.’ पुलिस ने कहा कि बर्लिन में किसी तरह के खतरे जैसी स्थिति के संकेत नहीं हैं.

नीस हमले की यादें ताजा
इस घटना से जुलाई में फ्रांस के शहर नीस में हुए उस हमले की बुरी यादें ताजा हो गई हैं, जब एक परेड के दौरान बेकाबू ट्रक भीड़ को कुचलता हुआ पहुंच गया था. इस हमले में करीब 86 लोगों की मौत हुई थी जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल थे. उस वक्त आईएसआईएस के हमले की जिम्मेदारी लेने की खबरें सामने आईं थी.

एंजेला मार्केल ने जताया दुख
जर्मन चांसल एंजेला मार्केल ने इस घटना पर दुख जताया है. एंजेला के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम लोगों की मौत पर अफसोस जताते हैं और उम्मीद करते हैं कि घायलों की मदद होगी.’ पुलिस ने बताया कि घटना में घायल करीब 50 लोगों में से 4 की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.

You may have missed