November 15, 2024

शासकीय जिला अस्पताल में सोमवार की रात की वारदात

उज्जैन,14 फरवरी(इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। शासकीय जिला अस्पताल में सोमवार रात को तीन बदमाशों ने बन्दुक की नोक पर डाक्टर और कम्पाउंडर से अपने साथी का उपचार करवा है।अज्ञात बदमाशों ने इमरजेंसी में मौजूद स्टाफ को हथियारों के बल पर धमकाया और इलाज करवा कर रवाना हो गए वारदात के सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और अज्ञात तीनो बदमाशो के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

उज्जैन जिला अस्पताल में सोमवार मंगलवार दरमियानी रात को तीन बदमाश हथियार से लेश होकर जिला अस्पताल पहुचे थे। उनके एक साथी को कुत्ते ने काटा था जिसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए थे। इस दौरान जिला अस्पताल की इमरजेंसी में डा.जितेन्द्र रघुवंशी अपने स्टाफ के साथ डयूटी कर रहे थे।

बदमाशों ने आते ही डाक्टर से अपने साथी को रेबीज का इंजेक्शन लगाने की मांग की थी, लेकिन डाक्टर ने एंटी रेबीज इंजेक्शन सुबह ओपीडी से लगवाने को कहा तो एक बदमाश ने पिस्टल निकाली और डाक्टर को अड़ा दी जिसके बाद कम्पाउंडर की कनपटी पर बन्दुक रखी और इंजेक्शन लगाने को कहा ।

बंदुक देखकर घबराए अस्पताल के स्टाफ ने घायल युवक को टिटनेस का इंजेक्शन लगा दिया। घटना के सीसी टीवी फुटेज पुलिस ने निकलवाए हैं।कोतवाली थाने में अज्ञात बदमाशों पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।कोतवाली थाना प्रभारी सुनीता कटारा के अनुसार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सीसी टीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।

You may have missed