January 24, 2025

बडा रामद्वारा में गुरुपूर्णिमा पर्व सम्पन्न,सनातन धर्म सभा ने किया महन्त श्री पुष्पराज जी का अभिनन्दन

ramdwara

रतलाम,27 जुलाई (इ खबरटुडे)। गुरू पूर्णिमा का पर्व श्री बडा रामद्वारा पर पांरपिरक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर सनातन धर्मसभा के सदस्यों ने रामद्वारा के महन्त श्री पुष्पराज जी का शाल श्रीफल के साथ अभिनन्दन किया।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रामद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में बडी संख्या में भक्तजन शामिल हुए और गुरुवन्दना और ध्वजारोहण इत्यादि के कार्यक्रम संपन्न हुए। चन्द्रग्रहण होने के कारण गुरुपूर्णिमा की विशेष पूजा सूतक काल के  पहले सम्पन्न कर भण्डारे का आयोजन किया गया।

सनातन धर्मसभा ने किया अभिनन्दन

श्री सनातन धर्मसभा एवं महारुद्र यज्ञ समिति द्वारा बड़ा रामद्वारा के महंत श्री पुष्पराज जी महाराज का गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शॉल-श्रीफल, भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर धर्मसभा अध्यक्ष कोमलसिंह राठौर, उपाध्यक्ष रमेश व्यास, लालचंद टांक, सचिव नवनीत सोनी, गोपालजी जवेरी, तुषार कोठारी , सूरजमल टांक आदि उपस्थित थे।

You may have missed