December 25, 2024
bfdaa750-3550-48c0-9d9f-51dd0c77d2e7

रतलाम,02 सितंबर( इ खबर टुडे)। 2 दिन पूर्व रतलाम के बजरंग नगर क्षेत्र में अज्ञात युवक द्वारा घर में अपनी तीन बेटियों एवं एक बेटे के साथ सो रही महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। रतलाम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया।

आज रतलाम पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेस वार्ता के दौरान एसपी गौरव तिवारी ने बजरंग नगर में हुए अंधेकत्ल का खुलासा करते हुए बताया कि महिला की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बबलू पिता कालू जोड़ियां उम्र 24 वर्ष निवासी राजापुरा ने पूछताज में पुलिस को बताया कि वह मृतिका की बड़ी बेटी अंजू 18 वर्षीय का पति है।

आरोपी के अनुसार उसकी सास के पति की मौत 7 वर्ष पहले हो चुकी थी,पहले पति की मृत्यु के बाद मृतिका शोभा गोपाल पाटीदार निवासी भेसोला चौपाटी के साथ रहने लगी थी। 2017 में मृतिका के पुत्र के जन्म के बाद गोपाल पाटीदार और मृतिका में विवाद हो गया था जिसके बाद मृतिका का दूसरा पति गोपाल भी उसे छोड़कर चला गया था। शोभा के पति गोपाल पाटीदार के छोड़ के चले जाने के बाद उसके कई व्यक्तियों से अवैध संबंध हो गए थे एवं मृतिका की लड़की अंजू के भी मोहल्ले में अवैध संबंध हो गए थे। इस बात की जानकारी आरोपी बबलू को हो गई थी.

बबलू अपनी पत्नी अंजू को कई बार अपने साथ ले जाने के लिए आया परन्तु मृतिका शोभा अपनी लड़की को ना भेजते हुए अपने दामाद की बेइज्जती करती रहती थी। इन सभी कारणों से भी भिन्न होकर आरोपी बबलू ने शोभा और उसकी लड़की अंजू को मारने की ठान ली थी। 29 अगस्त की रात आरोपी द्वारा अपने साथी से ली गई तलवार को लेकर शोभा के घर पहुंचा जहां घर का दरवाजा खुला था।

बारिश के कारण लकड़ी के दरवाजे फूल चुके थे जिसकी वजह से दरवाजे पूरी तरह से नहीं लगते थे। इस बात की जानकारी आरोपी बबलू को पहले ही थी, बबलू ने घर में प्रवेश करते ही सोई हुई शोभा के गले पर तलवार से हमला कर दिया तलवार लगने से शोभा जोर से चिल्लाई जिसके कारण उसकी बेटियों समेत आसपास के लोग जाग गए। इस बीच आरोपी घबरा गया और उसने खून से सनी अपनी शॉल और तलवार वहीं छोड़ दी । आरोपी अपनी पत्नी अंजू को भी मारना चाहता था ,लेकिन उसके पहले ही वह शोर होने की वजह से वहां से भाग गया।

हत्या करने के बाद आरोपी पैदल-पैदल बाजना बस स्टैंड आया और बदनावर चला गया। अगले दिन अन्य लोगों एवं रिश्तेदारों से सांस की हत्या की जानकारी की मिली .जिसके बाद आरोपी सहानुभूति देते हुए मृतिका के घर भी चला गया साथ ही पीएम में उसने गवाह के रूप में अपना नाम भी दिया और मृतिका के अंतिम संस्कार में शामिल भी हो गया।

ऐसे पकड़ाया आरोपी
घटनास्थल पर हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी बबलू मृतिका का मोबाइल भी ले गया था ।पुलिस ने साइबर सेल की मदद से गायब मोबाइल की जांच की जिसमे आखरी मैसेज बबलू का पाया गया था और उसकी लोकेशन बाजना बस स्टैंड बड़नगर पाई गई थी। जिसके आधार पर बबलू से पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई। जिसमें आरोपी बबलू ने अपनी सांस शोभा की हत्या करना कबूल किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds