December 25, 2024

फ्रंटियर्स आॅफ फिजिक्स एंड प्लाज्मा साईंस की दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का हुआ शुभारंभ

dsc_3398

कांफ्रेंस में करीब 190 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया

उज्जैन08 नवम्बर(इ खबरटुडे)। शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में सोमवार से फ्रंटियर्स आॅफ फिजिक्स एंड प्लाज्मा साईंस विषयक दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का शुभारंभ गांधीनगर से आए वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. वाय.सी. सक्सेना के मुख्य आतिथ्य एवं एटीयू सिंगापुर से आये प्रो. डाॅ. राजदीपसिंह रावत की अध्यक्षता में हुआ।

महाविद्यालय के सर विश्वैसरैया सभागृह में दीप प्रज्जवलन के साथ दो दिवसीय कांफ्रेंस के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष के उद्बोधन के अतिरित ब्राजील से पधारे प्रो. फरनांडो हास, आईआई दिल्ली के प्रो. वी.के. त्रिपाठी, डाॅ. जे. घोष, डाॅ. देवेन्द्र शर्मा (आईपीआर गांधीनगर), प्रो. टी.एम. गिल (अमृतसर) एवं प्रो. ए.पी. मिश्रा (कोलकत्ता) आदि ने भी विशिष्ट व्याख्यान दिये। कार्यक्रम में ईरान से आए डाॅ. डी. डोरानीयन एवं दिल्ली यूनिवर्सिटी से आए डाॅ. अविनाश खरे विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। आरंभ में संस्था प्राचार्य डाॅ. उमेश पेंढारकर ने स्वागत भाषण दिया तथा भौतिक विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. प्रेरणा शर्मा ने कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की।

भौतिक एवं प्लाज्मा साईंस विषय में नवाचार एवं अनुसंधान के नये आयामों पर प्रकाश डाला

कांफ्रेंस में करीब 190 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया एवं भौतिक एवं प्लाज्मा साईंस विषय में नवाचार एवं अनुसंधान के नये आयामों पर प्रकाश डाला। स्वर्ण जयंती वर्ष के कार्यक्रमों की श्रृंखला में आयोजित इस कांफ्रेंस को महाविद्यालय के भौतिक व गणित विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसके सहसमन्वयक डाॅ. एस.के. पटेल, डाॅ. आर.के. राय, डाॅ. विजयकुमार हिगे एवं प्रो. वाय.के. जोशी है। आज मंगलवार को भी कांफ्रेंस में व्याख्यान एवं शोधपत्रों का वाचन होगा। तत्पश्चात शाम 5 बजे समापन होगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds