फिर कुछ दिनों के मेहमान रहेंगे ट्राफिक सिग्नल
चामुण्डा चौराहे के सिग्नल नीचे
उज्जैन,22फरवरी (इ खबरटुडे)। सिंहस्थ-2016 के लिये शहर में ट्राफिक सिगनल लगाने का काम चल रहा है। चामुण्डा चौराहे पर लगे सिग्नल नीचे लगाये गये हैं। रात्रि के समय भारी वाहनों के मल्टी एक्सल ट्राले ऊंचे बायलरों को लेकर निकलते हैं। इसमें इन सिग्नलों के फिर से ध्वस्त होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।
भारी मल्टी एक्सल वाहनों पर ऊंचे बायलर निकलने पर होती है टूट-फूट
चामुण्डा चौराहे पर लाखों की लागत से एक बार फिर से नये ट्राफिक सिग्नल स्थापित कर दिये गये हैं। कुछ दिनों पूर्व चौराहे पर रोटरी बनाई जा रही थी। इस रोटरी पर लाखों रुपया खर्च कर दिया गया। फिर वापस उसे तोड़ दिया गया। वर्तमान में फोरलेन मार्ग के बीच ट्राफिक जवान के लिये एक छतरी खड़ी है। यह छत्री भी मध्य की स्थिति में नहीं है। लगाये गये सिग्नल पोल पर लटकाये गये हैं। आड़े पोल पर सिग्नल लगे हैं। इनकी ऊंचाई साफतौर पर नीची दिखाई देती है।
रात्रि के समय इंदौर-कोटा मुख्य मार्ग के इस चौराहे पर मल्टी एक्सल ट्रालों पर बड़े-बड़े बायलर लेकर निकाले जाते हैं। हालत यह होती है कि एक ट्राले के साथ 8-8 श्रमिक दोनों ओर तारों को ऊंचा करने के लिये चलते हैं। ऐसी स्थिति में वर्तमान में लगे ट्राफिक सिग्नल बायलर से टकराकर ध्वस्त हो सकते हैं। खास बात यह है कि आगर की ओर से देवासगेट की तरफ जाने वाले बायलरों के मार्ग में चामुण्डा चौराहे पर लगी यातायात छतरी और फ्रीगंज की ओर बने डिवाइडर के कारण निकासी में परेशानी होगी। इसके चलते ट्राले आगर की ओर से आकर चामुण्डा की ओर हल्का टर्न लेते हुए देवासगेट की ओर बढ़ेंगे। इस दौरान ट्राले का टर्न कट ज्यादा नहीं रहेगा। इसी के चलते ट्राले पर रखा बायलर कभी भी ट्राफिक सिग्नल से टकरायेगा और एक बार फिर से ट्राफिक सिग्नल ध्वस्त हो सकते हैं।