प्रेक्षको ने बैठक में लोकसभा निर्वाचन तैयारियों की जानकारी प्राप्त की
रतलाम,02 मई (इ खबरटुडे)।लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षकगण डॉ. एहमद इकबाल, आर.जारजोसंगा, आई.एल.पटेल जिले के भ्रमण पर आए। उनके द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक के दौरान जिले में लोकसभा निर्वाचन तैयारियों की जानकारी प्राप्त की गई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने प्रेक्षकगणों को पीपीटी के माध्यम से तैयारियों से अवगत कराया। बैठक में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा,अपर कलेक्टर जितेंद्र सिंह चौहान, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार फुल पगारे तथा जिले के सभी एसडीएम उपस्थित थे।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने प्रेक्षकगणों को लोकसभा निर्वाचन के संदर्भ में मतदाताओं,मतदान केंद्रों, स्वीप गतिविधियों, मतदान दलों के प्रशिक्षण, मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए की गई प्रभावी कारवाईओं, वल्नरेबल क्षेत्रों, क्रिटिकल मतदान केंद्रों आदि जानकारी प्रदान की।
प्रेक्षक गणों की उपस्थिति में मतदान दलों का द्वितीय रेंडमाइजेशन हुआ
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत जिले में मतदान दलों का द्वितीय रेंडमाइजेशन जिला एनआईसी कक्ष में संपन्न हुआ। इस दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षकगण डॉ. अहमद इकबाल,आर.जारजोसंगा, आई.एल. पटेल,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा,उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार फुल पगारे तथा जिले के सभी एसडीएम उपस्थित थे। द्वितीय रेंडमाइजेशन में मतदान दलों का विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार रेंडमाइजेशन हुआ। लोकसभा निर्वाचन के लिए जिले में लगभग 06 हजार मतदान कर्मी कार्य करेंगे। इनमें पीठासीन अधिकारियों से लेकर मतदान अधिकारी क्रमांक 12 तथा 03 एवं माइक्रो ऑब्जर्वर भी सम्मिलित हैं।