प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य नए सिरे से कार्य विभाजन,फुलपगारे रतलाम शहर एसडीएम
रतलाम,18 जुलाई(इ खबरटुडे)। जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य नए सिरे से कार्य विभाजन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सीईओ जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर (विकास) सोमेश मिश्रा राजीव गांधी जलग्रहण मिशन, विकास शाखा, सर्वशिक्षा, महिला बाल विकास, सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं, वीसी, समाधान आनलाईन, परख, रात्रिकालीन गांव विश्राम, जिला योजना समिति, नोडल, जिला बैंकर्स समिति, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना आदि के प्रभारी अधिकारी होंगे।
अपर कलेक्टर डा. कैलाश बुन्देला विवाह अधिकारी तथा कलेक्टोरेट की वित्त, रेडक्रास, खनिज, भू-अभिलेख, भू-प्रबंधन, शहरी विकास, शिकायत, कानून व्यवस्था, शांति समिति शाखाओं के प्रभारी होंगे। संयुक्त कलेक्टर रणजीत कुमार कलेक्टोरेट की संस्थागत वित्त, राहत, विभागीय जांच, लोकसेवा गारंटी, देवस्थान, स्टेशनरी, अल्पसंख्यक, आनन्दम, नजारत, जनसुनवाई आदि शाखा के प्रभारी होंगे। जिला कोषालय अधिकारी श्री जी.एल. गुवाटिया स्थापना, वित्त, ब्रिस्क शाखाओं के प्रभारी होंगे।
अब संयुक्त कलेक्टर मोहनलाल आर्य जावरा एसडीएम होंगे। एक अन्य संयुक्त कलेक्टर प्रवीण कुमार फुलपगारे रतलाम शहर एसडीएम तथा डिप्टी कलेक्टर चंदरसिंह सोलंकी अनुविभाग आलोट एसडीएम तथा डिप्टी कलेक्टर परीविक्षाधीन सुश्री शिराली जैन अनुभाग रतलाम ग्रामीण के एसडीएम होंगी।