November 25, 2024

प्रशासन की नाक के नीचे सील किये गये क्षेत्रों से बाहर निकल कर आ रही महिलाये

रतलाम,11 अप्रैल (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले में कोरोना का खतरा आ चूका है। वही प्रशासन ने कोरोना प्रभावित क्षेत्रों को सील करने के साथ पुरे जिले में कर्फ्यू लगा दिया है। लेकिन शनिवार सुबह शहर के सील किये हुए क्षेत्रों से कई महिलाये पुलिस से छुपकर तार फेंसिंग से बहार आ चुकी है । जो रतलाम के अन्य क्षेत्रों के लिए अत्यंत हानिकारक साबित हो सकता है।

जानकारी के अनुसार लौहार रोड क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मृतक के पहुंचने के बाद प्रशासन ने क्षेत्र में पहुंचने वाले सभी मार्गो को पूर्ण रूप से सील कर दिया है। लेकिन शनिवार सुबह सील किये गये मार्गो से कई महिलाये तार फेंसिंग को पार कर शहर के अन्य क्षेत्रों में पहुंच रही है । जिस पर नगर सुरक्षा समिति के सदस्य धर्मेंद्र मालवीय ने महिला को ऐसा करने से कई बार मना किया लेकिन महिलाये अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रही है।

घटना की जानकारी मिलने पर इ खबर टुडे ने जब इन क्षेत्रों में घूम रही महिला को रोका तो महिलाये रिपोर्टर से गाली गलौच करने लगी। रिपोर्टर विवेक राही ने मामले की सुचना तुरंत नजदीकी पुलिस चौकी पर दी जिसके बाद पुलिस ने सभी मार्गो पर गस्त शुरू कर दी।

वही पार्षद सुदीप पटेल ने माणक चौक थाने पर उक्त घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्र की सुरक्षा की मांग की। थाना प्रभारी अय्यूब खान ने जानकारी मिलने पर तुरंत महिला पुलिसकर्मी को क्षेत्र में पहुंचाया। वही गौशाला रोड स्थित गौशाला के बहार कई लोग घास के ठेले लगा कर बैठ गए थे ,इस दौरान क्षेत्र के लोगो द्वारा समझाने के बाद इन लोगो ने अपनी ठेला गाड़िया हटाई।

You may have missed