November 14, 2024

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिये वरदान

भोपाल 29 मार्च(इ खबरटुडे)।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिये वरदान है। इस योजनान्तर्गत खाद्यान्न, दलहन, तिलहन फसलों के लिये एक मौसम, एक दर होगी जिसमें जिलेवार और फसलवार अलग- अलग दर से अब मुक्ति मिलेगी।

खरीफ में सिर्फ 2 प्रतिशत, रबी में सिर्फ 1.5 प्रतिशत पर लाभ मिलेगा। बीमा पर कोई मैपिंग नहीं होगी और इसके कारण दावा राशि में कमी या कटौती भी नहीं की जायेगी।
 सही आकलन और शीघ्र भुगतान के लिये मोबाइल और सेटेलाइट टेक्नालॉजी के व्यापक उपयोग पर जोर
इस योजना में पहली बार जल भराव को स्थानीय जोखिम में शामिल किया गया है। देश भर में फसल कटाई के बाद चक्रवात एवं बेमौसम बारिश को भी जोखिम में जोड़ा गया है। सही आकलन और शीघ्र भुगतान के लिये मोबाइल और सेटेलाइट टेक्नालॉजी के व्यापक उपयोग पर जोर दिया गया है। आनेवाली खरीफ फसल से यह योजना लागू हो जायेगी।

You may have missed

This will close in 0 seconds