January 9, 2025

प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह 24 सितम्बर को रतलाम और बाजना में

shivraj

बाजना में आदिवासी शिक्षा, रोजगार एवं विकास सम्मेलन आयोजित

रतलाम 23 सितम्बर(इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 24 सितम्बर 2015 प्रात: 11 बजे रतलाम जिले की जनपद पंचायत बाजना में आयोजित आदिवासी शिक्षा, रोजगार एवं विकास सम्मेलन के मुख्य अतिथि होगे।मुख्यमंत्री कुछ देर के लिए रतलाम भी आएँगे. सम्मेलन की अध्यक्षता पारस जैन मंत्री स्कूल शिक्षा म.प्र. शासन करेगे।
सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि विधायक सैलाना श्रीमती संगीता चारेल, विधायक रतलाम ग्रामीण मथुरालाल डामर, विधायक रतलाम शहर चेतन्य काश्यप, विधायक जावरा राजेन्द्र पाण्डे, विधायक आलोट जितेन्द्र गेहलोत, महापौर नगर पालिक निगम रतलाम डॉ. सुनिता यार्दे, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा एवं अध्यक्ष म.प्र. वित्त आयोग हिम्मत कोठारी रहेगे।

रतलाम भी आएँगे शिवराज

भाजपा सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भोपाल से हेलिकॉप्टेर द्वारा पहले सीधे बाजना पहुचेंगे. बाजना के कार्यक्रम के बाद वे रतलाम आएँगे और रतलाम से विशेष विमान द्वारा दिल्ली जाएँगे. दिल्ली मे मुख्यमंत्री चौहान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे.

You may have missed