प्रत्येक पात्र किसान को ऋण माफी का लाभ सुनिश्चित किया गया है
गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा – सांसद श्री भूरिया
रतलाम,25 जनवरी (इ खबरटुडे)।जय किसान फसल ऋण माफी योजना का लाभ प्रत्येक पात्र किसान को मिलेगा, यह राज्य शासन द्वारा सुनिश्चित कर दिया गया है। किसान हितों के विरुद्ध कार्य करने वालों तथा गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यह बात क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने आज रतलाम ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण करते हुए किसानों से चर्चा में कहीं।
सांसद श्री भूरिया आज ग्राम पलसोड़ा, धामनोद, पचेड़, चंदूड़िया, नौगांवा, पल्दुना, बारोड़ा गांवों का भ्रमण करते हुए किसानों से रूबरू हुए। उन्होंने इस योजना की जानकारी किसानों को देते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों सरपंचों को भी निर्देशित किया कि वह देखें कि कोई भी किसान ऋण माफी योजना के फायदे से वंचित नहीं रहे, किसी भी पात्र का नाम छूटे नहीं।इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष डीपी धाकड़, डॉ विक्रांत भूरिया, थावरलाल भूरिया,राजेश भरावा, प्रकाश प्रभु राठौर इत्यादि मौजूद रहे।
ग्राम पलसोड़ा में अनियमितता बरतने पर पंचायत सचिव नाथूलाल वाघेला को निलंबित करने के निर्देश भी सांसद द्वारा प्रशासन को दिए गए। सांसद द्वारा ऋण माफी योजना के तहत किसानों द्वारा भरे गए हरे, सफेद तथा गुलाबी आवेदन पत्रों की स्थिति भी जानी गई। एसडीएम रतलाम ग्रामीण सूश्री शिराली जैन, तहसीलदार सुरेश पटेल भी उपस्थित थे।
ग्राम धामनोद में शासकीय स्कूल के बच्चों द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी सांसद श्री भूरिया सम्मिलित हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सांस्कृतिक आयोजनों में सम्मिलित होने से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है। सांसद ने बच्चों से कहा कि वे खूब पढ़े, आगे बढ़े, अपने गुरुजनों का सम्मान करे। जिला पंचायत उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ ने भी अपने संबोधन में बच्चों को प्रोत्साहित किया।