November 23, 2024

प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत 28 व 29 अक्टूबर को चयन शिविरों का आयोजन

उज्जैन 23 अक्टूबर (इ खबरटुडे) मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आगामी सिंहस्थ के पूर्व राज्य में सांस्कृतिक वातावरण तैयार करने के लिए प्रतिभा खोज कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत जिले के सभी विकासखण्ड़ों के शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालयों में आगामी 28 व 29 अक्टूबर को चयन शिविर आयोजित किये जायेंगे। शिविरों में नृत्य, संगीत, साहित्य, चित्र, शिल्प तथा इनकी उप विधाओं में प्रतिभागियों को चयनित किया जायेगा।

 

चयनित श्रेष्ठ प्रतिभागी अपनी प्रस्तुति जिला स्तरीय शिविर कालिदास अकादमी के संकुल हॉल में देंगे। जिला स्तरीय शिविर दो तथा तीन नवम्बर को आयोजित होगा। प्रस्तुति के आधार पर राज्य स्तरीय प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा। प्रतिभा खोज योजना के तहत चित्रकारी, शिल्प एवं साहित्य के लिए केन्द्रीय विषय सिंहस्थ-2016 है इसमें जिन प्रतिभागियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है वहीं प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
सामाजिक न्याय मंत्री ने राज्य के 262 गांवों के विकास के लिए 52.40 करोड़ रूपये स्वीकृत किये

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद्र गेहलोत द्वारा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत राज्य के 262 ग्रामों के विकास के लिए 20-20 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। मंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी पंकज कुमार मेहता ने जानकारी देते हुये बताया कि मध्य प्रदेश राज्य के 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति बाहुल्य वाले 262 गांवों के विकास के लिए यह राशि स्वीकृत की है। कुल राशि 52.40 करोड़ रूपये हैं, इसमें से 44.70 करोड़ मध्य प्रदेश शासन के अनुसूचित जाति कल्याण विभाग को जारी कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि इस योजना के अन्तर्गत राज्य को पहली बार शामिल किया गया है। जिसमें उज्जैन जिले के 40 गांव सम्मिलित है। उज्जैन जिले के 40 गांवों के विकास के लिये अधिकारिता मंत्रालय द्वारा 800 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है। कुल स्वीकृत राशि में से 610 लाख रूपये की राशि मध्य प्रदेश शासन के अनुसूचित जाति कल्याण विभाग को जारी कर दी गई है।

You may have missed