June 17, 2024

पोलियो जागरूकता रैली निकाली गई,कल पिलायी जायेगी दो बुंद जिन्दगी की

रतलाम 28 जनवरी(इ खबर टुडे)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रतलाम ने बताया कि आज 29 जनवरी को पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत पोलियो से बचाव के लिये शुन्य से पाॅच वर्ष के सभी बच्चों को बूथ पर पोलियो की दवाई पिलायी जायेगी। इस संबंध में जन जागरूकता के लिये रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. वंदना खरे ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

रैली में नर्सिग, काॅलेज की छात्राऐं, शहरी आषा कार्यकर्ताएंे तथा शहरी क्षेत्र की एएनएम हाथों में तख्तियाॅ लेकर पोलियो की दवा पिलाने का संदेश दे रही थी। जन जागरूकता के लिये जादूगर एस.सम्राट हाजी युसुफअली ने 27 जनवरी को दिलीप नगर, बजरंग नगर एवं सुभाष नगर की बस्ती में जादू दिखाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के संबंध में जागरूक किया गया।

You may have missed