November 14, 2024

पेंशन भुगतान द्वितीय चरण 20 तारीख को -कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर

रतलाम 18 जुलाई (इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया हैं कि प्रत्येक माह की 12 तारीख को हितग्राहियों को ग्राम पंचायतों में वितरित होने वाली पेंशन से किन्ही कारणों से वंचित रह गये हितग्राहियों को 20 जुलाई को पेंशन वितरित की जाये। सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन 19 जुलाई को मुनादी कराई जाये ताकि हितग्राही ग्राम पंचायतों में राशि प्राप्त करने हेतु पहुॅच सके।

कलेक्टर ने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों में बैंको की शाखाऐं मौजूद हैं उन बैंकों के द्वारा प्राथमिकता के आधार पर माह की 20 तारीख को हितग्राहियों को पंेशन का भुगतान किया जायेगा। 20तारीख को सभी ग्राम पंचायतों, सचिवों को अनिवार्य रूप से कार्यालय में उपस्थित रहना होगा। जिन हितग्राहियों ने माह की 12 तारीख को पेंशन की राशि प्राप्त नहीं की हो वे अपनी राशि बैंक अथवा पंचायत में उपस्थित होकर माह की 20 तारीख को अपना भुगतान प्राप्त कर सकते है। लीड बैंक मैनेजर के.के. सक्सेना ने बताया हैं कि गत 12 जुलाई को 89 ग्राम पंचायतों में बैकिंग करस्पांडेंट द्वारा भुगतान किया गया था। शेष को विभिन्न बैंकों की शाखाओं द्वारा भुगतान किया गया। इसी प्रकार 20जुलाई को भी पेंशन राशि का वितरण किया जायेगा।

You may have missed

This will close in 0 seconds