main

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही निकलेगा संघ का पथ संचलन

पथ संचलन पर किसी प्रकार की रोक नही-कलेक्टर

रतलाम,22 अक्तूबर(इ खबरटुडे)  विजयदशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा निकाले जाने वाले पथ संचलन और शस्त्र पूजन पर कोई रोक नही है. संघ का पथ संचलन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही सुबह ८.३० पर कालेज ग्राउंड से निकलेगा. एक स्थानीय समाचार पत्र मे इस आशय की खबर प्रकाशित हुई थी कि आचार संहिता लागू होने के कारण संचलन नही निकलेगा. संघ के पदाधिकारियो ने इस असत्य खबर पर रोष भी व्यक्त किया है.
उल्लेखनीय है कि एक स्थानीय समाचार पत्र मे संघ का संचलन नही निकलने की खबर प्रकाशित होने के बाद संचलन को लेकर भ्रम की स्थिति बनी थी. इस संबंध मे संघ के पदाधिकारियो के एक प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर बी चंद्र शेखर से मुलाकात की थी. कलेक्टर चंद्र शेखर ने स्पष्ट किया कि संचलन पर किसी प्रकार की कोई रोक नही है. उक्त समाचार पत्र ने गैर ज़िमेदाराना ढंग से खबर प्रकाशित कर भ्रम की स्थिति निर्मित की है.यह उचित नही है.
कलेक्टर बी चंद्र शेखर ने ई खबर टुडे से चर्चा मे भी स्पष्ट किया कि सन्चलन पर कोई रोक नही है.

Related Articles

Back to top button