December 24, 2024

पूर्व गृहमंत्री और वर्तमान मंत्री के विरुध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज

sword

भारत सिंह के खिलाफ आम्र्स एक्ट और मनोहर उंटवाल के खिलाफ मारपीट का मामला
रतलाम,13 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। पूर्व गृहमंत्री भारतसिंह और नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री मनोहर उंटवाल के खिलाफ अलग अलग आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए है। एक मामला जावरा में जबकि दूसरा आलोट में दर्ज हुआ है। दोनो नेता चुनाव की आचरण संहिता के शिकार हुए है।
जावरा से मिली जानकारी के अनुसार, जावरा के इकबाल गंज मेला मैदान में पूर्व गृहमंत्री भारतसिंह दशहरा उत्सव और श पूजन के कार्यक्रम में मौजूद थे। श पूजन के दौरान उन्होने धारदार हथियारों का प्रदर्शन किया। इसी को आधार बनाकर भारतसिंह व किशोर माली के विरुध्द आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।
दूसरी घटना आलोटच कस्बे की है जहां प्रमिला गंज में एक नवदुर्गा उत्सव के दौरान महिलाओं को साडियां बांटी जा रही थी। इसी समय नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री मनोहर उंटवाल वहां पंहुचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री उंटवाल ने वहां चल रहे कार्यक्रम को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए इसे रोकने की कोशिश की। इसी दौरान हुए विवाद में श्री उंटवाल ने एक व्यक्ति को झापड मार दिया। इसके बाद वहां मौजूद महिलाएं और अन्य लोग आक्रोशित हो गए और श्री उंटवाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया गया। लोगों के आक्रोश के मद्देनजर आलोट पुलिस ने मनोहर उंटवाल व संजय मीणा के खिलाफ मारपीट,गाली गलौज व धमकी देने का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds