November 17, 2024

पुलिस को मिली सफलता,6 पिस्टल के साथ चार आरोपी गिरफ्तार,आरोपियों में एक सरपंच भी

रतलाम,02 फरवरी(इ खबर टुडे)। अवैध हथियारों के खिलाफ चल रहे अभियान में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। जावरा सबडिवीजन की रिंगनोद पुलिस ने चार लोगों को छह पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को तीन और आरोपियो की तलाश है। हथियारों का मुख्य सप्लायर मंदसौर की ग्राम पंचायत लसूड़िया का सरपंच है,जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी अमितसिंह ने गुरुवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए इस सफलता की जानकारी दी। उन्होने बताया कि रिंगनोद थाना प्रभारी माधवसिंह ठाकुर को 26 जनवरी को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कलालिया नदी रपट के पास से अवैध हथियारों की तस्करी करते आसीफ पिता रईफुद्दीन शेख 27 वर्ष निवासी ढोढर, नजीम उर्फ राजु पिता अब्दुल  वाहीद पठान 30 वर्ष  निवासी चिकलाना  थाना कालुखेड़ा, हारुन पिता एहमद खान पठान निवासी अफजलपुर मंदसौर को मय पिस्टलों व राउंड के गिरफ्तार किया था। तीानों आरोपियों से पुछताछ करने पर आरोपी आसीफ व नजीम पठान के घर से एक-एक पिस्टल जब्त की थी। तीनों आरोपियों द्वारा सप्लाय की गई पिस्टल के मामले में आरोपी अय्युब पिता अजीज खान 43 वर्ष निवासी रिंगनोद,  राधेश्याम पिता नागु 47 वर्ष निवासी ढोढर, राहुल पिता राधेश्याम 30 वर्ष निवासी ढोढर को गिरफ्तार किया था। इस मामले में अवैध हथियारों के मुख्य सप्लायर के रुप में मदंसौर जिले के भावगढ थाने के ग्राम लसुढिया के संरपच कैलाशचंद्र पिता कमललाला राठौर, वसीम शेख और जावेद उर्फ जाईद निवासी ढोढर का नाम आया था। पुलिस तीनों की तलाश में लगी हुई थी।
खेत से गिरफ्तार किया गया संरपच
एसपी अमितसिंह ने बताया कि पूर्व मे भी अवैध हथियारो ंकी सप्लाय में कैलाश संरपच का नाम आया था और पुलिस तभी से उसकी तलाश कर रही थी। एसपी ने एएसपी गोपाल खांडेल और जावरा एसडीओपी डी.आर.माले के नेतृत्व में टीम का गठन किया। 1 फरवरी की रात को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी कैलाश कचनारा के पास खेत पर मौजुद है। पुलिस ने उसे वहां से गिरफ्तार किया। आरोपी के घर से एक पिस्टल और दो जिंदा राउंड भी बरामद किए गए। संरपच कैलाश से पुछताछ में कुछ लोगों को पिस्टल देना बताया, जिसके आधार पर धर्मेन्द्रगिरी पिता शिवगिरी गोस्वामी 33 वर्ष निवासी चंदरपुरा मंदसौर, प्रमेन्द्र पिता गुलाबचंद्र धानमंडी(मंदसौर) और हेमंत पिता मांगीलाल भंडारी निवासी अग्रसेन नगर मंदसौर को गिरफ्तार किया है। धर्मेन्द्र से 2 पिस्टल, प्रमेन्द्र से 1 पिस्टल और हेमंत से 2 पिस्टल बरामद की गई है।
तीन आरोपियों की तलाश
एसपी अमितसिंह ने बताया कि अवैध हथियारों की खरीद-फिरोख्त के मामले में हरीश विजयवर्गीय निवासी रामटेकरी(मंदसौर), रोशनलाला पठान निवासी परवलिया और वसीमशेख जावेद उर्फ जाईद निवासी ढोढर की तलाश की जा रही है।
इनकी रही भूमिका
इस सफतला में जावरा एसडीओपी डी.आर.माले, रिंगनोद थाना प्रभारी माधवसिंह ठाकुर, उपनिरीक्षक अमितसिंह कुशवाह, एएसआई हीरालाल चंदन, प्रधान आरक्षक कोदरसिंह चारेल, आरक्षक नरेन्द्रसिंह सिसौदिया, दिनेश पंडया, ललितसिंह, कमलेश पांडे, रमेश चौहान, विमल निनामा, बृजेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

You may have missed