December 25, 2024

पीएम मोदी ने दिया नया नारा- जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान

modi vigyan

जालंधर/गुरदासपुर,3 जनवरी(इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विज्ञान ने देश के विकास में उल्‍लेखनीय योगदान दिया है। विज्ञान को सामान्‍य लोगों से जोड़ना होगा और देश के उन्‍नति के लिए सस्‍ते व कारगर तकनीक विकसित करनी होगी। उन्‍होेंने सस्‍ती तकनीक और कारगर इस्‍तेमाल का मंत्र दिया। इसके साथ ही उन्‍होंने देश के लिए नया नारा दिया- जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान’। उन्‍होंने जालंधर के फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) में 106वीं इंडियन साइंस कांग्रेस का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री पहले आदमपुर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से हेलीकाॅप्‍टर से एलपीयू पहुंचे। उनका यहां पहुंचने पर भव्‍य स्‍वागत किया गया।

प्रधानमंत्री ने दिया सस्‍ती तकनीक और कारगर इस्‍तेमाल का मंत्र दिया

प्रधानमंत्री ने कहा कि साइंस को सामान्‍य लोगों से जाेड़ना होगा। हमें दुनिया की लीडरशिप लेने के लिए बहुत कुछ करना है। लोगों के जीवन के सभी पहलुओं को आसान बनाने के लिए काम करना होगा। विज्ञान का देश की प्रगति और लोगों के कल्‍याण में बहुत महत्‍व है। आज जरूरी है कि कम कीमत मेें कारगर तकनीक विकसित किए जाने की जरूरत है। खासकर किसानों के लिए ऐसे तकनीक का विकास बेहद जरूरी है। बंजर धरती को उपजाऊ, कम वर्षा की समस्‍या से निजात दिलाने की दिशा मेें काम किए जाने की जरूरत है।

इंडियन साइंस कांग्रेस का शुभारंभ किया, दुनिया भर के वैज्ञानिक पहुंचे

उन्‍होंने कहा कि कई सवालों पर मंथन किया जाना आवश्यक है। क्या हम अपने देश की कम बारिश वाले इलाकों में बेहतर और वैज्ञानिक ढंग से ड्रोन मैनेजमेंट पर काम कर सकते हैं, क्या प्राकृतिक आपदाओं की भविष्यवाणी के क्षेत्र में और सुधार कर सकते हैं ? इन सवालों के हल से कृषि क्षेत्र को फायदा तो होगा ही तमाम लोगों की जिंदगी को भी बचाया जा सकता है। हमें सोचना होगा कि क्‍या हम हम देश में दशकों से चली आ रही मानवीय समस्याओं के समाधान के लिए टेक्नोलॉजी का बेहतर उपयोग कर सकते हैं। इनसे हम अपने बच्चों को चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को बचा सकते हैं।

साइंस एवं टेक्नोलॉजी में बेहतर इलाज करने की तरीका ढूंढें

उन्‍होंने वैज्ञानियों से कहा, आप बेहतर इलाज करने की तरीका साइंस एवं टेक्नोलॉजी में ढूंढ सकते हैं और बेहतर स्वास्थ्य के लिए अधिक प्रभावी तकनीक विकसित कर सकते हैं। पीने के पानी की समस्या से निबटने के लिए रिसायकल एवं कंजर्वेशन से जुड़ी नई तकनीक विकसित कर सकते हैं। यह बड़ी चुनौती हे कि क्या हम कोई ऐसा सिस्टम बना सकते हैं जिससे हमारे संवेदनशील संस्थानों को ऐसी साइबर सुरक्षा मिल सके कि उसे भेदना नामुमकिन हो जाए।

साइंस को सामान्य मानवीय के जीवन से जोड़ना है

उन्‍होंने कहा, क्या हम सौर ऊर्जा के क्षेत्र में से समाधान कर सकते हैं, जो बहुत ही कम कीमत पर गरीब से गरीब व्यक्ति के लिए भी उपलब्ध हो सके। हमें इन सवालों के जवाब खोजने होंगे और साइंस को सामान्य मानवीय के जीवन से जोड़ना है। हमें दुनिया में लीडरशिप लेनी है और अपने संकल्पों को पूरा करके दिखाना है। हमें समय के अनुरूप समस्याओं का समाधान करने होंगे, वह भी समय सीमा के अंदर।

दुनिया में प्रतिस्पर्धा नहीं करनी है श्रेष्ठता दिखानी

उन्‍होंने कहा, दोस्तों 2018 भारत के विज्ञान के लिए बहुत ही अच्छा साल रहा। मेडिसिन क्षेत्र में उपकरण सस्ते दामों में उपलब्ध कराने के लिए अच्छी पहल हुई है। हमें दुनिया में प्रतिस्पर्धा नहीं करनी है श्रेष्ठता दिखानी है। हमें देश को उस स्‍तर पर ले जाना है जिससे दुनिया भारत के पीछे चल पड़े। इसके लिए रिसर्च का इकोसिस्टम बनाना है। हमें आने वाले समय में नॉलेज वर्ल्ड सोसायटी के लाइन में खड़े होना है।

हम दुनिया में अपना पुराना रुतबा हासिल करें

मोदी ने कहा, हमें विधाओं के बंधन से मुक्त होकर शोध करना है। ऐसी रिसर्च की जरूरत है कि हम आज सोशल साइंस टेक्नोलॉजी का विकास हो। हमारा प्राचीन ज्ञान शोध पर ही आधारित रहा है। हमारे पूर्वजों ने विज्ञान से लेकर कला से संस्कृति और चिकित्सा के क्षेत्र में खोज व शोध से दुनिया को प्रकाशित किया है। अब समय आ गया है कि भारत दुनिया में उसी स्थान को फिर से हासिल करें। यह तभी संभव है जब दुनिया की तीन सबसे अर्थव्यवस्था में एक बनकर दुनिया को दिशा दे।

खून में हीमोग्लोबिन में कम होने की समस्या समप्त करनेवाली जीन की हो रही है खोज

उन्‍होंने कहा‍ कि सामान्य मानवीय जीवन में साइंस एवं टेक्नोलॉजी से परिवर्तन लाया जा सकता है और इस दिशा में लगातार प्रयास जारी हैं। हमारे वैज्ञानिक ऐसी जीन थेरेपी की खोज कर रहे हैं जिससे खून में हीमोग्लोबिन में कम होने की समस्या समाप्‍त हो। देश की बड़ी आबादी एनीमिया से जूझ रही है। इससे बहुत बड़ी राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व राष्‍ट्रपति डाॅ; अब्‍दुल कलाम की चर्चा की।

उन्‍होंने कहा, साइंस और टेक्नोलॉजी में हमारा सामर्थ हमारा कौशल आज स्पेस साइंस में साफ देखने को मिल रहा है। भारत के तीन अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी चल रही है। इसरो ने इसके लिए विशेष तकनोलॉजी तैयार की है। हमने प्रधानमंत्री रिसर्च फेलो स्कीम शुरू की है इसकी हमसे रिसर्च स्कॉलर देश की तमाम तमाम समस्याओं के समाधान के लिए रिसर्च की दिशा में बेहतर काम कर पाएंगे। हमारी भारत को एनर्जेटिक स्किल्ड यूथ देने की प्रतिबद्धता है।

साइंस कांग्रेस में देश और विदेश से काफी संख्‍या में वैज्ञानिक और विशेषज्ञ आए हुए हैं। इसमें कई नोबेल पुरस्‍कार विजेता वैज्ञानिक भी आए हैं। बाद में वह गुरदासपुर में धन्यवाद रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने साइंस कांग्रेस का शुभारंभ करते हुए लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्‍होंने विश्‍व में विज्ञान में शानदार योगदान दिया। उन्‍होंने कहा कि विज्ञान ने लोगों के जीवन को आसान बनाया। विज्ञान ने मानव कल्‍याण के लिए अद्भूत कार्य किया है।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्‍व में विज्ञान से आम लोगों के कल्‍याण का हो रहा है काम: हर्षवर्द्धन

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन ने देश में विज्ञान के क्षेत्र में हुए उल्‍लेखनीय प्रगति के बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्‍माई नेतृत्‍व में विज्ञान का आम लोेगों के लिए इस्‍तेमाल किया जा रहा है। सरकार विज्ञान के माध्‍यम से देश के गरीबों, किसानों और अाम लोगों की समस्‍या के हल और उत्‍थान व कल्‍याण के लिए काम रही है। इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्‍न मिशन शुरू किए हैं। इससे करोड़ो भारतीयों को लाभ हो रहा है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत ही नहीं पूरे विश्‍व में अपनी छाप छोड़ी है। प्रधानमंत्री ने वै‍श्विक समस्‍या के समाधान मं अहम भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री ने ‘जय अनुसंधान’ मिशन शुरू किया है।

साइंस कांग्रेस के मंच पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्‍वागत किया गया। साइंस कांग्रेस में 60 देशों के 20 हजार वैज्ञानिक हिस्सा ले रहे हैं। इसमें एलपीयू सहित स्कूलों-कॉलेजों के 50 हजार विद्यार्थी भी शिरकत कर रहे हैं। समारोह में पंजाब के राज्‍यपाल वीपी बदनौर, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन और विजय सांपला भी मौजूद हैं। दोनों जगह सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। विज्ञान कांग्रेस में प्रतिनिधि पहुंच गए हैं। इंडियन साइंस कांग्रेस की थीम फ्यूचर इंडिया, साइंस एंड टेक्नोलॉजी रखा रखी गई है। इसी थीम पर पूरा एलपीयू कैंपस सजाया गया है।

कोहरे के कारण देरी से उतरा प्रधानमंत्री का विमान

एलपीयू परिसर घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ था, इसी कारण प्रधानमंत्री का विमान देरी से यहां पहुंचा। उनका विमान जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट पर उतरा। वहां से वह हेलीकॉप्टर से एलपीयू कैंपस पहुंचे। कैंपस में वह बिना ड्राइवर वाली सोलर बस में भी सफर करेंगे। यह बस एलपीयू के विद्यार्थियों द्वारा ही बनाई गई है।

बाद में प्रधानमंत्री आदमपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। आदमपुर से उनका विमान पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर उतरेगा। यहां से वह हेलीकॉप्टर से गुरदासपुर पहुंचेंगे और रैली को संबोधित करेंगे।

एलपीयू का पूरा कैंपस सुरक्षा एजेंसियों ने किया सील, पूरी जांच के बाद लोगों को जाने दिया गया अंदर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर पूरा कैंपस सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सील कर दिया गया। पुलिस के 3600 जवानों के हवाले यूनिवर्सिटी के बाहर की सुरक्षा का जिम्मा है। कैंपस के अंदर प्रधानमंत्री की सुरक्षा की कमान एसपीजी के जवानों ने अपने हाथ में ली है। लाेगों को विज्ञान कांग्रेस के अायोजन स्‍थन पर कड़ी जांच के बाद जाने दिया गया।

डीजीपी ने लिया सुरक्षा प्रबंधों का जायजा
सुुरक्षा प्रबंधों को लेकर डीजीपी सुुरेश अरोड़ा ने बुधवार शाम को एडीजीपी अर्पित शुक्ला के साथ मौके का जायजा लिया। अर्पित शुक्ला ने बताया कि सुरक्षा के सारे प्रबंधों को पुख्ता किए गए हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से चांसलर अशोक मित्तल ने बताया कि प्रधानमंत्री के जाने के बाद मौके पर प्रदर्शनी को विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के युवा विद्यार्थियों के लिए भी खोला जाएगा।

तीन जिलों की पुलिसकर्मी तैनात

एसपीजी की टीम ने पूरे कैंपस को अंदर से और पंजाब पुलिस की टीम ने कैंपस को बाहर से सील कर दिया। तीन जिलों जालंधर, कपूरथला व होशियारपुर के 3600 पुलिस के जवानों ने कैंपस के बाहर व एसपीजी के 300 जवानों ने डॉग स्क्वायड के साथ कैंपस के अंदर चप्पे-चप्पे पर नजरें रखी हुई हैं।

पीएम के पहुंचने से पहले कुछ युवक कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

प्रधानमंत्री के पहुंचने से काफी पहले एलपीयू के बाहर यूथ कांग्रेस के कुछ सदस्‍यों ने प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। पुलिस ने उन्हें पहले पकड़ लिया। उनको पहले एलपीयू के साथ बनी एक दुकान में बंद कर रखा गया और बाद में उन्‍हें पुलिस बस में ले जाया गया।

प्रदर्शनी में विकास झलका

यहां पर लगाई गई प्रदर्शनी इस बात का संकेत दे रही है कि कई दशकों से देश के लोग मेड इन जापान की जिस मानसिकता में जीते रहे हैं अब उसे बाहर निकलकर मे

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds