पीएम मोदी के स्वागत में सजा वडनगर, रोड शो में लगे ‘मोदी- मोदी’ के नारे
वडनगर,08 अक्टूबर(ई खबर टुडे)। यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी अपने पैतृक गांव वडनगर आए तो तैयारियां बेहद खास थीं. जिस रेलवे स्टेशन पर वो बचपन में चाय बेचा करते, वह अब एक राष्ट्रीय स्मारक की तरह सजी हुई है. इतना ही नहीं पूरे रेलवे स्टेशन पर नरेंद्र मोदी के बचपन की कहानियों को चित्रों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की गई है. वहीं यहां पर लोगों में खूब उत्साह देखा गया. पीएम के रोड शो के दौरान मोदी मोदी के नारे लगाए गए.चित्रों द्वारा बताया जा रहा है कि कैसे नरेंद्र मोदी आने पिता के बोझ को कम करने के लिए यहां काम करते थे, खासकर सैनिकों और स्वयं सेवकों को चाय पिलाने में उन्हें बाद मजा आता. वडनगर का ये रेलवे स्टेशन अब एक टूरिस्ट आकर्षण बन गया है और मोदी की जिंदगी से जुड़ी हर बात को यहां रक गाथा के रूप में बताने की कोशिश है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. वह वडनगर में 500 करोड़ रुपये की लागत से बने सिविल अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री का वडनगर में रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करने का भी कार्यक्रम है. इसी स्टेशन पर नरेंद्र मोदी के पिता और चाचा की चाय की दुकान थी, जहां मोदी ट्रेन पर चाय पहुंचाने में मदद किया करते थे. पीएम मोदी यहां से भरूच जाएंगे. वह भरूच में नर्मदा नदी पर बने नए बैराज के निर्माण की आधारशिला रखेंगे.