December 28, 2024

पीएम मोदी का कांग्रेस पर बिना नाम लिए हमला, कहा- परिवारवादी पार्टियों, परिवार की पार्टियों के जाल लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा

04_08_2020-modi_ram_202085_133647

नई दिल्ली,11नवम्बर(इ खबर टुडे)। बिहार विधानसभा चुनाव में कांटे की लड़ाई में एनडीए की जीत से उत्साहित बीजेपी ने बुधवार को दिल्ली में महाजश्न मनाया। कोरोना महामारी के बावजूद पार्टी मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा हुआ था। मोदी-मोदी और ‘एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम जय श्रीराम’ के नारों की गूंज के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत माता की जय के नारे के साथ अपने भाषण की शुरुआत की।

इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस पर हमला बोला और परिवारवादी पार्टियों और एक ही परिवार की पार्टियों को लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया। पीएम ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्याओं के लिए बिना नाम लिए सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी तीखे हमले बोले।

पीएम मोदी का भाषण-
कल सुबह से लेकर देर रात तक पूरे देश की नजरें टीवी पर थीं, ट्विटर पर थीं, चुनाव आयोग की वेबसाइट पर थीं। लोकतंत्र के प्रति हम भारतीयों की जो आस्था है, उसकी मिसाल पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिलती। चुनाव नतीजों में हार-जीत अपनी जगह है लेकिन चुनाव की ये प्रक्रिया हर भारतीयों के लिए गौरव का विषय है, इसलिए पूरे देश को बधाई देता हूं, धन्यवाद करता हूं। इस चुनाव को सफलतापूर्वक, शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग, देश के सुरक्षा बल और स्थानीय प्रशासन भी बधाई के पात्र हैं।

‘बिहार में पहले चुनाव के अगले दिन ये खबर आती थी- इतने लोग मारे गए’
कुछ चीजें तो हम देश में भूल गए हैं। आपको पता होगा कि पहले जब चुनाव होते थे तो दूसरे दिन हेडलाइंस आती थीं बूथ लूट की, दोबारा मतदान की। आज खबर आती है कि पोलिंग बढ़ा, पुरुषों का वोट बढ़ा। पहले बिहार में यह खबर आती थी कि इतने लोग मारे गए। लेकिन अब नहीं। कोरोना की वजह से मतदान कम होगा, इस आशंका को लोगों ने ध्वस्त कर दिया। कोरोना के इस संकट काल में चुनाव कराना आसान नहीं था लेकिन हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं इतनी सशक्त और पारदर्शी हैं कि चुनाव कराकर दुनिया को भी भारत की ताकत का अहसास कराया है।

इन चुनावों में बीजेपी को, एनडीए को अपार जनसमर्थन मिला है। इसके लिए बीजेपी के, एनडीए के लाखों कार्यकर्ता भाइयों-बहनों को जितनी बधाई दूं, कम है। मैं हर कार्यकर्ता को, उनके परिजनों को दिल से बधाई देता हूं। ये चुनावी नतीजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की कुशलता और प्रभावी रणनीति का भी परिणाम है। मैं कहूंगा- नड्डा जी आगे बढ़ो, आप कहेंगे कि हम आपके साथ हैं। (भीड़ नारा दोहराती है)

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds