पीएम मोदी आज पाटीदारों को दे सकते हैं संदेश
स्वामीनारायण संप्रदाय के कार्यक्रम में होंगे शामिल
अहमदाबाद, 02 नवंबर,(इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार सुबह गुजरात के अक्षरधाम मंदिर के रजत जयंती समारोह में हिस्सा लेने के लिये गांधीनगर जाएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी यहां से पाटीदारों को कोई संदेश जरूर देंगे.
प्रधानमंत्री मोदी सुबह 6 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से सीधे अक्षरधाम मंदिर पहुंचें. गुजरात विधानसभा के लिए होने वाले मतदान से पहले भाजपा पाटीदारों को मनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. ऐसे में अब पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद पाटीदारों को मनाने का बीड़ा उठा लिया है. दरअसल, गांधीनगर के स्वामीनारायण संप्रदाय के अक्षरधाम मंदिर से काफी बड़ी तादात में पाटीदार जुड़े हुए हैं. इसलिए पीएम मोदी का यह कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण है.
इससे पहले 15 अगस्त को प्रधानमंत्री स्वामीनारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामी के निधन पर शोक व्यक्त करने अक्षरधाम गए थे. उस दौरान पीएम ने स्वामी को अपने पिता जैसा बताया था. मोदी ने बताया था कि प्रमुख स्वामी उनसे बहुत प्रेम करते थे.
अक्षरधाम मंदिर के संत ब्रह्मबिहारी स्वामी के मुताबिक़ शाम को प्रधानमंत्री जब पहुंचेंगे तो पहले यहां नए बनाए मयूरद्वार का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह मंदिर पर बनाए नए डिजिटल प्रदर्शनी को देखेंगे और यहां से स्वामीनारायण संप्रदाय के लोगों को संबोधित करेंगे.