पीएम मोदी आज कैबिनेट की बैठक लेंगे,दिल्लीवासियों को मिल सकता है तोहफा
नई दिल्ली ,20 नवंबर (इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कैबिनेट की बैठक लेगें। बैठक में कुछ अहम फैसले लेने की संभावनना जताई जा रही है। कैबिनेट की बैठक में दिल्लीवासियों को तोहफा मिल सकता है। बताया जा रहा है कि बैठक में दिल्ली की कॉलोनियों के नियमितीकरण पर चर्चा होने की संभावना है।
गौरतलब है दिल्ली की बड़ी आबादी अवैध कॉलोनियों में रहती है और यह मुद्दा लंबे समय से उठाया जा रहा है। दिल्ली विधानसभा के चुनाव नजदीक है इसलिए संभावना जताई जा रही है कि राजधानी की अवैध कॉलोनियों को नियमितीकरण की सौगात मिल सकती है।