November 15, 2024

पानी के लिए कराए बोरिंग से निकल रही आग की लौ, ग्रामीणों ने बनाई चाय

श्योपुर,04 फरवरी(इ खबरटुडे)। पानी के लिए कराए गए बोरिंग से आग की लौ निकल रही है। गैस के चूल्हे की तरह जल रहे बोरिंग से पहले तो ग्रामीण डरे लेकिन अब उस पर चाय बनाने से लेकर पानी गर्म तक करने लगे हैं। मामला बड़ौदा तहसील के महाराजपुरा गांव का है जहां, शनिवार शाम हुए एक बोरिंग से लगातार आग की लौ निकल रही है। यह बोरिंग पूरे क्षेत्र में कोतूहल का विषय बन चुका है।

दरअसल, महाराजपुरा गांव के सामुदायिक भवन के पास हैंडपंप के लिए पीएचई विभाग ने शनिवार की शाम को सरकारी बोरिंग कराया था। रात 8 बजे के करीब बोरिंग पूरा हो गया। उसके बाद इसके केसिंग पाइप डालने का काम हो रहा था। केसिंग के अंतिम पाइप को ढंकने के लिए बनाए गए बॉक्स के लिए बेल्डिंग की जा रही थी।

बेल्डिंग से एक चिंगारी उछलकर बोरिंग के पास गिरी। इसके बाद बोरिंग के मुहाने पर आग की लौ निकलने लगी। आग लगते ही पहले तो ग्रामीण व बोरिंग मजदूर डरकर दूर हुए। करीब एक घंटे तक आग जलती रही, इसके बाद इसे बुझाने के लिए बारदान बोरे को गीला करके बोरिंग को ढंका गया। इससे आग बुझ गई, लेकिन बारदान हटाते ही फिर लौ जलने लगी।

रातभर बोरिंग में आग जलती रही। रविवार की सुबह से इसे देखने वालों की भीड़ लगने लगी। कुछ ग्रामीणों ने नहाने के लिए इस पर गर्म पानी किया तो एक ग्रामीण ने तो चाय भी बनाई और वहां मौजूद सभी लोगों को पिलाई। बोरिंग से अभी भी आग की लौ निकल रही थी। प्रशासन ने इसकी जांच कराने की बात कहते हुए सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को इससे दूर रखने की बात कही है।

You may have missed