नवजोत सिद्धू की छुट्टी ,ठोको ताली ,चैनल ने ‘द कपिल शर्मा शो’ से निकाला
मुंबई,16 फरवरी(इ खबरटुडे)। पुलवामा में हुई 40 जवानों की शहादत पर नवजोत सिंह सिद्धू का बयान उन्हें भारी पड़ गया है। सोनी टीवी ने उन्हें ‘द कपिल शर्मा शो’ से रिजाइन करने के लिए कह दिया है। सूत्रों के मुताबिक, “चैनल अपनी साख के बारे में बहुत पर्टिकुलर है। पिछले साल, जब अनु मलिक का नाम #MeToo में आया था, तो उन्हें तुरंत बाहर का दरवाजा दिखा दिया गया था।नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ भी यही कार्रवाई की जा रही है।आतंकी हमले पर उनका कमेंट स्वीकार्य नहीं है। इसलिए चैनल ने उन्हें शो से इस्तीफा देने के लिए कहा है। वे पहले ही दो एपिसोड शूट कर चुके हैं, जिन्हें चैनल उन्हें ऑनएयर कर सकता है, क्योंकि वे इन्हें ऐन मौके पर बदल नहीं सकते हैं। लेकिन, जल्द दर्शकों को शो की विशेष कुर्सी पर उनके स्थान पर कोई और दिखाई देगा।” सिद्धू की जगह अब अर्चना पूरण सिंह नजर आएंगी। खुद अर्चना ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि उन्होंने शो के लिए दो एपिसोड की शूटिंग कर ली है।
सिद्धू ने की थी पाकिस्तान की तरफदारी
गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह जब सिद्धू से जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले पर रिएक्शन देते हुए पाकिस्तान की तरफदारी की थी। सिद्धू ने कहा था, “मुट्ठीभर लोगों के लिए पूरे देश को जिम्मेदार कैसे ठहराया जा सकता है।” उन्होंने आगे कहा, “यह हमला कायरतापूर्ण है और मैं इसकी दृढ़ता से निंदा करता हूं।
कोई भी हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती, जो दोषी हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए।” हालांकि, पकिस्तान की तरफदारी वाले बयान ने पहले से ही गुस्से में लाल जनता के लिए आग में घी डालने का काम किया था। लोग सोशल मीडिया पर सिद्धू का विरोध कर रहे थे। साथ ही सिद्धू की मौजूदगी के चलते ‘द कपिल शर्मा शो’ न देखने की चेतावनी दे रहे थे।