December 25, 2024

पांचवें चरण का मतदान खत्म, हिंसा के बीच प. बंगाल में फिर बंपर वोटिंग

tripura voting

नई दिल्ली, 06 मई(इ खबरटुडे)। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के दौरान सोमवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में एक मतदान केंद्र पर ग्रेनेड हमला हुआ, वहीं पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबरें आई हैं। शाम छह बजे तक 59 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस चरण में कई दिग्गज मैदान में हैं जिनमें राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी जैसे नाम प्रमुख हैं। उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार की 5 सीटों पर 82, जम्मू-कश्मीर की 2 सीटों पर 22, मध्य प्रदेश की 7 सीटों पर 110, राजस्थान की 12 सीटों पर 134, झारखंड की 4 सीटों पर 61 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर 83 उम्मीदवारों की परीक्षा है। इनमें इस बार भी बंगाल में सबसे ज्यादा 74 फीसदी वोटिंग हुई।

किस राज्य में कितनी हुई वोटिंग-

उत्तर प्रदेश
लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर मतदान हुआ। उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर 181 उम्मीदवार हैं। इस चरण में यूपी की लखनऊ, अमेठी, रायबरेली, धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज और गोंडा में मतदान हुआ। यहां शाम 6 बजे तक 53 फीसदी मतदान हुआ।

अमेठी जिले की गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बूथ संख्या 316 गूजर टोला पर तैनात पीठासीन अधिकारी पर एक महिला ने जबरन कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट करने का आरोप लगाया। जिसे भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया और आयोग से शिकायत की। मामले में तत्काल पीठासीन अधिकारी को हटा दिया गया।

गोंडा में सूची में नाम न होने से गुस्साए लोगों ने बीएलओ को पीटा। कचनापुर बूथ संख्या 59 के बीएलओ की हुई पिटाई। विनय शंकर तिवारी हैं कचनापुर बूथ के बीएलओ।

बाराबंकी के विकास खंड सिद्धौर की ग्राम पंचायत कमालपुर पहाड़पुर में करीब 2 गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीणों का कहना है कि गोमती नदी पर पुल का निर्माण हो। ग्रामीणों के आक्रोश से शासन प्रशासन के हाथ-पांव फूले।

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में कई जगह हिंसा के बीच शाम छह बजे तक 74 फीसदी मतदान हुआ। बैरकपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह और केंद्रीय बलों के बीच धक्का-मुक्की हो गई जब सिंह ने इन आरोपों के बाद एक मतदान केंद्र में घुसने का प्रयास किया कि मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है।

सिंह ने आरोप लगाया, ‘‘हमारे एजेंटों को बूथ के अंदर नहीं जाने दिया गया। लोगों को सही से वोट नहीं डालने दिया जा रहा और मैं यह देखने गया था। मुझे बूथ में जाने का हक है लेकिन पुलिस ने मुझे रोक लिया और मारपीट की।’’

भाजपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि पुलिस बैरकपुर के कुछ बूथों पर गड़बड़ी रोकने के लिए कुछ नहीं कर रही। उन्होंने मतदान रोककर फिर से वोट डलवाने का आदेश देने की मांग की। भाजपा नेताओं ने भी इस सीट पर पुनर्मतदान की मांग की।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के बनगांव, हावड़ा और हुगली लोकसभा क्षेत्रों से भी हिंसा की खबरें आई हैं। यहां शुरूआती चार घंटे में 1.17 करोड़ मतदाताओं में से करीब 33.47 प्रतिशत लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं।

हुगली के बेलमुड़ी में एक बूथ पर भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी को एक निर्वाचन अधिकारी को धमकाते देखा गया। वह तृणमूल कांग्रेस की वरिष्ठ सांसद रतना डे नाग के खिलाफ मैदान में हैं।

मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण के तहत सोमवार को हो रहे मतदान में तैनात दो कर्मचारियों की पिछले 48 घंटे में मृत्यु हो गई। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) वी एल कांता राव ने यहां संवाददाताओं को बताया कि पिछले 48 घंटे में चुनाव ड्यूटी में तैनात दो कर्मचारियों की मृत्यु हुई है।

मध्य प्रदेश में सात लोकसभा सीटों पर शाम 6 बजे तक 62 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बेतूल में मतदान हुआ।

राजस्थान
राजस्थान में 12 लोकसभा सीटों पर शाम 6 बजे तक 62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिन 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ उनमें गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर सीट पर 134 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इन 134 उम्मीदवारों में से 16 महिला उम्मीदवार हैं और 2.30 करोड़ से अधिक मतदाताओं के लिए 23 हजार 783 मतदान केंद्र स्थापित किए गए। राज्य में कुल 25 सीटें हैं जिनमें से 13 के लिए मतदान 29 अप्रैल को हो चुका है।

बिहार

बिहार में शाम 6 बजे तक करीब 56 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। यहां सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में वोटिंग हुई।

मतदान के बहिष्कार और ईवीएम में गड़बड़ी की कुछ खबरों के अलावा पांचों सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा। मुजफ्फरपुर के डुमरी गांव में कुछ लोगों ने क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने का हवाला देते हुए मतदान का बहिष्कार किया।

बिहार के छपरा में मतदान केंद्र संख्या 131 पर एक व्यक्ति रंजीत पासवान ने ईवीएम तोड़ डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जम्मू कश्मीर

अनंतनाग में पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत 18 उम्मीदवार मैदान में हैं। पुलिस ने बताया कि जम्मू कश्मीर में हिंसा के बीच मतदान शुरू हुआ और पुलवामा जिले के एक मतदान केंद्र पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि रोहमू मतदान केंद्र पर ग्रेनेड फेंका गया, लेकिन विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ। अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में भी आज मतदान हुआ जिसमें पुलवामा जिला आता है। अनंतनाग में पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत 18 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां शाम 6 बजे तक 17 फीसदी मतदान हुआ।

झारखंड

लोकसभा चुनाव के तहत सोमवार को झारखंड में दूसरे चरण और देश में पांचवें चरण के तहत राजधानी रांची, खूंटी, कोडरमा और हजारीबाग समेत कुल चार संसदीय सीटों के लिए शाम 6 बजे तक 63प्रतिशत मतदान हुआ था।। इस दौर में राज्य में कुल 61 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और उनके भाग्य का फैसला 65,87,028 मतदाता करेंगे। आज राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, बाबूलाल मरांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीनों में बंद हो जाएगा।

शाम 6 बजे तक कहां कितनी वोटिंग?
उत्तर प्रदेश – 53.20%
मध्य प्रदेश – 62.96%
बिहार – 52.86%
प. बंगाल – 74.06%
राजस्थान – 59.32%
झारखंड – 63.72%
जम्मू-कश्मीर – 17.07%

कुल 59.38 फीसदी वोटिंग

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds