November 8, 2024

पहले दिन ही महाकाल में बाहर तक कतार

श्रावण मास शुरू, गर्भगृह में प्रवेश नहीं, नंदी हाल से दर्शन

उज्जैन,2 अगस्त (इ खबरटुडे)। शनिवार से पवित्र श्रावण मास शुरू हो गया है। सुबह 3 बजे बाबा महाकाल के कपाट खुले इसके पश्चात सुबह मंगलाजल समर्पित कर श्रावण मास का पूजन अर्चन शुरू किया गया। भस्मार्ती के पश्चात बाबा महाकाल ने निराकार रुप में दर्शन दिये। शाम को 5 बजे बाबा महाकाल का भांग का श्रृंगार किया गया। बाबा की अद्भुत श्रवि निहारकर भक्तगण धन्य हो गये। आज श्रावण भादौ उत्सव अंतर्गत प्रवीण आर्य की ब्रह्मनाद प्रस्तुति होगी। वहीं अर्चना तिवारी का शास्त्रीय गायन तथा सुश्री रागिनी मक्खर की कत्थक नृत्य प्रस्तुति होगी।
शिव नगरी में बाबा महाकाल सहित विभिन्न चौरासी महादेव मंदिरों और शिवालयों में शिवभक्ति  के नजारे दिखाई दे रहे हैं। अल सुबह से भोलेनाथ को जल चढ़ाने, बिल्वपत्र, धतुरा आंकड़ा चढ़ाते हुए भक्ति की जा रही है। वहीं व्रत, उपवास के साथ एक माह की आराधना शुरू हो गई है।

कल बाबा की पहली सवारी

श्रावण भादौ मास अंतर्गत बाबा महाकाल की पहली सवारी कल सोमवार को सायं 4 बजे महाकाल मंदिर से निकलेगी। सवारी में पालकी पूजन कर बाबा महाकाल चंद्रमोलेश्वर रुप में शिप्रा के रामघाट पहुंचेंगे। यहां शिप्रा पूजन पश्चात सवारी काफिला रामानुजकोट, कार्तिक चौक, ढाबा रोड, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होते हुए पुन: महाकाल मंदिर पहुंचेगा। सवारी मार्ग पर आज शाम से ही बेरिकेट्स के जरिये सुरक्षित किये जाने का कार्य भी किया जायेगा। सवारी मार्ग का संधारण भी तेजी से कराया जा रहा है।

त्रिवेणी से आज निकलेगी कावड़ यात्रा

इधर श्रावण मास में  महर्षि उत्तम स्वामी के सान्निध्य में निकलने वाली समर्पण कावड़ यात्रा आज सुबह 8 बजे त्रिवेणी संगम से निकलेगी। यात्रा में करीब 10 हजार महिला एवं पुरूष शामिल होंगे। यात्रा में बैंड, ढोल, शंख, नगाड़े, डीजे, अश्वदल, केसरिया पताका के साथ नाचते गाते लोग यात्रा का आनंद लेते हुए निकलेंगे। समर्पण सेवा समिति सचिव राम भागवत के अनुसार सुबह 8 बजे त्रिवेणी संगम पर शनि महाराज का अभिषेक होगा। तत्पश्चात यहां से शिप्रा का जल लेकर कावड़ यात्रा प्रारंभ होगी। यात्रा शनि मंदिर से प्रारंभ होकर महामृत्युंजय द्वार, नानाखेड़ा, तीन बत्ती चौराहा होती हुई टॉवर पहुंचेगी। टॉवर पर महर्षि उत्तम स्वामी के प्रवचन होंगे। प्रवचन के पश्चात यात्रा चामुंडा माता चौराहा, मालीपुरा, दौलतगंज चौराहा, कंठाल, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होती हुई महाकाल मंदिर पहुंचेगी।

कावड़ यात्रियों की व्यवस्था के लिये अधिरियों की तैनाती

श्रावण-भाद्र मास में भगवान श्री महाकालेश्वर के जलाभिषेक के लिये विभिन्न स्थानों से कावड़ यात्री उज्जैन पहुंचेंगे। श्री महाकालेश्वर मन्दिर परिसर में आने वाले कावड़ यात्रियों की सभी व्यवस्थाओं के लिये अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा आदेश जारी कर अधिकारियों की तैनाती की गई है। जारी आदेश के तहत तैनात अधिकारियों में उपायुक्त डॉ.मनोज जायसवाल, उप संचालक कृषि  रामेश्वर पटेल, उप संचालक उद्यानिकी, जिला शिक्षा केन्द्र के मुकेश त्रिवेदी, उप संचालक मत्स्य एम.के. पथरोलिया, उप संचालक पशु चिकित्सा एच.वी.त्रिवेदी, सहायक यंत्री गृह निर्माण मण्डल ए.एम.गुमाश्ते व एन.बनवाडीकर, सहायक सांख्यिकी अधिकारी नारायणसिंह सोलंकी और उप संचालक रोजगार मनोज अग्निहोत्री की तैनाती की गई है। सभी नियुक्त अधिकारी नाम पट्टिकाएं लगाकर अपनेर् कत्तव्य-स्थल पर निर्धारित दिवस में अपने 5 विभागीय कर्मचारियों के साथ अनिवार्य रुप से उपस्थित रहेंगे। तैनात अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी क्षितिज शर्मा एवं मन्दिर प्रशासक आर.पी. तिवारी के सतत सम्पर्क में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

सवारी के लिये अधिकारी नियुक्त

श्रावण माह के दौरान आगामी 3, 10, 17, 24 अगस्त तथा भाद्र माह में 31 अगस्त को भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारियां निकलेंगी। इस दौरान महाकालेश्वर सवारी के लिये मन्दिर परिसर से सम्पूर्ण सवारी मार्ग तथा पुन: मन्दिर पर समाप्ति तक कानून व्यवस्था तथा अन्य कार्यों के  लिये अधिकारियों की तैनाती की गई है। इस सम्बन्ध में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा आदेश जारी किये गये हैं। आदेश के तहत सभा मण्डप महाकाल से पालकी के साथ सम्पूर्ण मार्ग पर सिटी मजिस्ट्रेट आर.पी.तिवारी, नायब तहसीलदार शेखर चौधरी, सहायक अधीक्षक प्रीति चौहान की तैनाती की गई है। इसी प्रकार रामानुज कोट पर अपर तहसीलदार संजय शर्मा, दत्त अखाडा पर सहायक अधीक्षक गजधरसिंह कछवाय, रामघाट पर सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के प्रभारी तहसीलदार सुनील पाटिल, नायब तहसीलदार आनन्द श्रीवास्तव, सत्यनारायण मन्दिर पर अतिरिक्त तहसीलदार चन्दरसिंह धार्वे, टंकी चौराहे पर अधीक्षक भू-अभिलेख एम.एस.बारस्कर, छत्रीचौक पर नायब तहसीलदार अशोक धनवानी, गोपाल मन्दिर पर अधीक्षक भू-अभिलेख राकेश त्रिपाठी, गुदरी चौराहे पर सहायक अधीक्षक ओमप्रकाश बेडा की तैनात रहेंगे। सभा मण्डप से पालकी के आगे सिटी मजिस्ट्रेट क्षितिज शर्मा तथा सवारी के साथ पालकी के पीछे तहसीलदार धर्मराज प्रधान की डयूटी लगाई गई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds