December 24, 2024

पहले 20 स्‍मार्ट शहरों की सूची में मध्‍यप्रदेश के तीन शहर

smart city
इंदौर,28 जनवरी (इ खबरटुडे)।केंद्र सरकार द्वारा घोषित पहले 20 स्‍मार्ट शहरों की सूची में मध्‍यप्रदेश के तीन शहर शामिल हैं। इनमें जबलपुर, इंदौर और भोपाल का नाम शामिल है।स्मार्ट सिटी के दायरे में आने वाले परिवारों को देना होगा डेढ़ लाख रुपए तक टैक्स,

20 शहरों सूची में जबलपुर सातवें स्‍थान पर है जबकि इंदौर का क्रम 11 वां है।वहीं इस सूची में राजधानी भोपाल 20 वें क्रम पर है।आज पहले चरण में 20 शहरों का चयन किया गया है जबकि अगले हर दो साल में 40-40 शहरों को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए चुना जाएगा।
स्मार्ट सिटी विकसित करने में मदद करेगा सिंगापुर,स्मार्ट सिटी मिशन भारतीय शहरों और कस्बों के नवीकरण के लिए केंद्र सरकार का महत्‍वाकांक्षी कदम है। इसकी शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने का था कि शहरी विकास की योजनाएं नीचे से शुरू होनी चाहिए।
ऐसे होंगे स्मार्ट शहर
परियोजना के तहत स्मार्ट बनाए जा रहे शहरों में बिजली-पानी की आपूर्ति, सफाई और ठोस कचरा प्रबंधन, समुचित शहरी आवागमन, सार्वजनिक परिवहन, सूचना-प्रौद्योगिकी की कनेक्टिविटी, ई-गवर्नेंस, बुनियादी सुविधाएं और नागरिक सहभागिता पर खास ध्यान दिया जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds