इंदौर

पंचायत सचिव 3 हजार की रिश्‍वत लेते पकड़ाया

इंदौर,25 जनवरी (इ खबरटुडे)।लोकायुक्‍त पुलिस ने गौतमपुरा के ग्राम बहिरामपुर के पंचायत सचिव गोकुल सिंह तंवर को 3 हजार की रिश्‍वत लेते पकड़ लिया। पंचायत सचिव ने मुख्‍यमंत्री आवास योजना के तहत पट्टा दिलवाने के लिए असलम खान से रिश्‍वत मांगी थी।

फिरियादी असलम खान ने इसकी शिकायत लोकायुक्‍त पुलिस को की। इस पर लोकायुक्‍त की टीम ने उसे रिश्‍वत लेते रंगे हाथों धरदबोचा। मौके पर इंस्‍पेक्‍टर आशा सेजकर और महेश सुनइया ने कार्रवाई की।

Related Articles

Back to top button