नौकरी ,सरकारी योजनाओ से जुड़े कई विवाद पहुंचे जनसुनवाई में, 84 आवेदनों के निराकरण के लिए कलेक्टर ने दिए संबंधित विभागों को निर्देश
रतलाम,21जनवरी (इ खबर टुडे)। जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। संयुक्त कलेक्टर सुश्री लक्ष्मी गामड तथा डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन द्वारा जनसुनवाई करते हुए 84 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए ।
जनसुनवाई में ग्राम गोपालपुरा निवासी जालु ने अपने आवेदन में कहा है कि मकान निर्माण हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन प्रस्तुत किया गया था परन्तु आज दिनांक तक उसे उक्त योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। अतः योजना का लाभ दिया जाए। प्रकरण निराकरण हेतु सीईओ जिला पंचायत को प्रेषित किया गया।
ग्राम बंजली के राजेन्द्र बारोदिया ने आवेदन में कहा कि प्रार्थी नगर पालिक निगम रतलाम में झोन क्रमांक 1 के वार्ड क्र. 6 में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के रुप में कार्यरत था किन्तु 2 अप्रैल 2018 से 1 मई 2018 तक स्वास्थ्य खराब होने के कारण कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होने के कारण स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा कार्य पर नहीं रखा जा रहा है। कार्य नहीं करने के कारण मेरे घर की स्थिति भी काफी दयनीय हो चुकी है। आवेदन का निराकरण करने के लिए आयुक्त नगर निगम को निर्देशित किया गया।
ग्राम नन्दलई निवासी रामचन्द्र डोडिया ने जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रार्थी द्वारा मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजनान्तर्गत ग्रामीण सेन्ट्रल बैंक धौंसवास के कर्मचारियों से सरल क्रमांक मांगा गया था किन्तु कर्मचारियों द्वारा 30 जनवरी 2020 को बैंक मैनेजर के आने के बाद सरल क्रमांक दिए जाने की बात कही गई है। अगर उक्त मैनेजर द्वारा 30 जनवरी को सरल क्रमांक दिया गया तो प्रार्थी समयाभाव में मुख्यमंत्री कर्ज माफी योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाएगा।
प्रार्थी ने मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना अन्तर्गत का लाभ दिलाने की गुहार लगाई है। प्रकरण निराकरण हेतु लीड बैंक मैनेजर को अग्रेषित किया गया है। मित्र निवास कालोनी निवासी वहीद तथा अन्य नागरिकगणों ने अपने आवेदन में कहा है कि उनके क्षेत्र के समीप बिना अनुमति के अवैध निर्माण कर लिया गया है। आवेदन का निराकरण करने हेतु आयुक्त नगर निगम को निर्देश जारी किए गए हैं।
तहसील आलोट के ग्राम रीछा निवासी विजय चौहान ने अपने आवेदन में कहा है कि मेरे पिता श्री शोभाराम चौहान कुण्डल पंचायत तहसील बाजना में सचिव के पद पर पदस्थ थे जिनका 26 नवम्बर 2019 को हृदयरोग से निधन हो गया था। अतः प्रार्थी को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जाए जिससे वह अपने परिवार का लालन-पालन कर सके। सीईओ जिला पंचायत को आवेदन का निराकरण करने के निर्देश दिए गए। तहसील पिपलौदा के वार्ड क्र 2 के नागरिकों ने संयुक्त आवेदन देते हुए मांग की है कि उनके पास रहने के लिए स्वयं का आवास नहीं है। नगर परिषद् द्वारा अपात्र व्यक्तियों को पट्टे दे दिए गए हैं, हमें आवास हेतु पट्टे प्रदान किए जाएं। आवेदन निराकरण के लिए सीएमओ पिपलौदा की ओर भेजा गया है।
ग्राम सातरुण्डा निवासी गिरधारी पिता नाथा ने अपने आवेदन में कहा कि प्रार्थी के स्वामित्व की 20 बीघा जमीन है, जिस पर खेती की जा रही है लेकिन खेत में एक टायर फैक्ट्री लगी होने से उसकी चने की फसल लगातार खराब हो रही है। साथ ही धुएं के कारण लोगों के जनजीवन पर भी विपरीत प्रभाव पडने से स्वास्थ्य खराब हो रहा है। एसडीएम रतलाम ग्रामीण को निराकरण के निर्देश जारी किए गए।
सखवाल नगर झुग्गी बस्ती निवासी सतीश गोसर ने आवेदन में कहा है कि उनके द्वारा आवास योजना का फार्म भरा गया था और योजना अन्तर्गत उनका नाम भी लिस्ट में शामिल होने के बावजूद पट्टा नहीं होने के कारण उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, अतः योजना का लाभ दिलाया जाए। आयुक्त नगर निगम को आवेदन का निराकरण हेतु निर्देश दिए गए।