November 17, 2024

नौ सरपंचों को धारा 40 का, साथ ही सचिवों को शोकाज़ नोटिस

मनरेगा का एक भी काम चालु नहीं
बाजना जनपद में कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने की समीक्षा
रतलाम 05 मई(इ खबरटुडे)।बाजना जनपद पंचायत सभाकक्ष में आज विभिन्न ग्रामीण विकास के कार्यो की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में एक भी कार्य प्रारम्भ नहीं होेने के कारण जमकर फटकार लगाई।

 उन्होने कहा कि कार्य चालु नहीं होने के लिये जिम्मेदार ग्राम सहायक, सचिवों के साथ ही सरपंच भी है। ऐसे लोग जो कार्य करने में विश्वास नहीं रखते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। कलेक्टर ने बाजना जनपद पंचायत की नौ ग्राम पंचायतों में एक भी कार्य प्रारम्भ नहीं होने पर संबंधित सरपंचों को धारा 40 का नोटिस देने और सचिवों व ग्राम रोजगार सहायकों को शोकाज़ नोटिस देने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना में एक भी कार्य नहीं करने वाली ग्राम पंचायत आम्बापाड़ाकलां, भुतपाड़ा, बिंटी, बजरंगगढ़, कुण्डल, देतला, मनपुरा, पिपलीपाड़ा, रतनगढ़ और ठिकरिया के सरपंच, सचिवों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये। आज विभिन्न कार्यो की समीक्षा करते हुए जानना चाहता कि कितने कार्य पूर्ण हैं और कितने कार्य अपूर्ण हैं और जिन्हें पुरा किया जा सकता है।
 उन्होने वर्ष 2014-15 के पूर्व के अपूर्ण कार्यो वाले ग्राम पंचायतों के सरपंचों और ग्राम पंचायत सचिवों की दोबारा बैठक 14 मई को बुलायी है। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिये कि कार्यो को पूर्ण कराने के लिये तत्काल राशि जारी की जाये। जिन लोगों ने गड़बड़ियों की हैं उनसे राशि की वसुली की जाये। आगामी बारिश को देखते हुए अगले एक महिने में तालाबों के गहरीकरण, सुदृढ़ीकरण, विस्तारीकरण एवं क्षमता संवर्धन के लिये 24 घण्टे में प्रशासकिय स्वीकृतियाॅ एवं तकनीकी स्वीकृतियाॅ जारी करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय हैं कि तालाबों से संबंधित 168 कार्य बाजना जनपद पंचायत में प्रस्तावित हैं।
कृषि विकास के बगैर ग्राम विकास की कल्पना अधूरी
कलेक्टर ने कहा हैं कि ग्रामों के विकास के लिये कृषि का विकास अत्यंत आवश्यक है। उन्होने ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत कृषि सिंचाई एवं कृषि विकास योजना के उद्देश्यों की पूर्ति के लिये पूर्ण निष्ठा से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने अभियान अंतर्गत आगामी पाॅच वर्षो की ग्राम पंचायत विकास योजना की जानकारी निर्धारित प्रारूप में भरकर देने के निर्देश सचिवों को दिये। इस प्रारूप में ग्राम पंचायत का सेटेलाईट नक्क्षा, सम्मिलित गाॅव का नक्क्षा, ग्राम पंचायत की मूलभुत जानकारी, विकास योजनान्तर्गत निर्माण की जानकारी, आगामी पाॅच वर्ष में प्राप्त होने वाली सम्भावित राशि का आकलन, प्रस्तावित कार्यो, गतिविधियों, मानव विकास कार्यो, कृषि सिंचाई एवं कृषि विकास संबंधी जानकारी देनी होगी।
ग्राम पंचायतें बनायेगी हौद
कलेक्टर ने नायन पेयजल परियोजना के अंतर्गत आने वाली सभी 27 गाॅवों में आर.सी.सी.सिस्टर्न टंकियों के पास हौदी निर्माण के निर्देश संबंधी पंचायतों को दिये है। उन्होने कहा हैं कि हौद के लिये डिजाईन पीएचई विभाग बनाकर देगा ताकि सभी जगह एक रूपता बनी रहे। टंकियों के आसपास वृक्षारोपण भी करने के निर्देश दिये गये।
पेयजल परिवहन अंतिम विकल्प
कलेक्टर ने कहा हैं कि गर्मी में पेयजल की समस्या के निदान के लिये पेयजल परिवहन अंतिम विकल्प के रूप में रहेगा। जिन गाॅवों में पेयजल की आवश्यकता हैं उसकी जानकारी ग्राम पंचायतें तत्काल उपलब्ध कराये। पंचायतों से प्राप्त आवेदनों पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा परीक्षण किया जाकर अन्य सम्भावित विकल्पों का पता लगाया जायेगा। किसी अन्य विकल्प स्त्रोत या संसाधनों के उपलब्ध नहीं होने पर ही पेयजल परिवहन की अनुमति दी जायेगी। विकल्पों की पड़ताल के लिये लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को मौका मुआयना कर वस्तुस्थिति का पता लगाने और अवगत कराने के लिये तीन दिन का समय दिया गया है।
दिव्यांग विवाह में एक लाख रूपये तक का लाभ
कलेक्टर ने सभी सचिवों को निर्देशित किया हैं कि आगामी 11, 12, 13 तारीख को दिव्यांगों के विवाह के लिये होने वाले परिचय सम्मेलनों में ग्राम पंचायतों में मौजूद व्यस्क एवं विवाह के लिये इच्छुक समस्त दिव्यांगों को लेकर उपस्थित हो। उन्होने कहा हैं कि परिचय सम्मेलनों के द्वारा इच्छुक युवक-युवतियों को जीवन साथी चुन्ने के लिये एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जा रहा है। मई माह के अंतिम सप्ताह में दिव्यांगों का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्भावित है। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विवाह करने वाले दिव्यांग दम्पत्तियों को एक लाख रूपये तक का लाभ मिलेगा जो कि अधिकतम दो लाख रूपये से अधिक का भी हो सकता है।

You may have missed