October 7, 2024

नोटबंदी के बाद मोदी सरकार की पहली परीक्षा, उपचुनाव में मतदान खत्म

नई दिल्ली, 19 नवम्बर (इ खबरटुडे)। मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद शनिवार को देश के 4 लोकसभा सीटों और 8 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है। केन्द्र सरकार के नोटबंदी के निर्णय के बाद हो रहे इस उपचुनाव को अहम माना जा रहा है और इसे नोटबंदी के बाद सत्तारूढ़ भाजपा के लिए पहली बड़ी चुनावी परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है।

दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर पश्चिम बंगाल में आज हो रहे उपचुनाव में दोपहर तीन बजे तक 59.75 फीसदी मतदान हुआ। इन सभी सीटों के लिए मतगणना 22 नवंबर को होगी। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। पश्चिम बंगाल में कूच बिहार और तामलुक लोक सभा क्षेत्र और मोंटेश्वर के विधानसभा क्षेत्र के लिए हो रहे हैं। शासन कर रही तणमूल कांग्रेस, भाजपा, वाम मोर्चा और कांग्रेस ने इन सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं।

तमिलनाडु

तमिलनाडु के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में जारी उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण माहौल रहा। तीन बजे तक यहां तीनों सीटों के लिए 61.53 फीसदी मतदान हुआ। वहीं एक बजे तक यहां मतदान प्रतिशत 50 फीसदी से अधिक रहा। अरावाक्कुरिची में सर्वाधिक 61.98 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि तिरूपरनकुंदरम में मतदान 52.29 फीसदी और तंजावुर में 50.05 फीसदी रहा। उन्होंने मतदान प्रतिशत में और वद्धि की उम्मीद जताई।

शहडोल लोकसभा सीट पर 41 प्रतिशत मतदान-

वहीं मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर तीन बजे तक 59.66 फीसदी मतदान हुआ है। इससे पहले दोपहर एक बजे तक शहडोल लोकसभा सीट पर 41 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि नेपानगर विधानसभा सीट पर 53.28 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मध्यप्रदेश की यह दोनों सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सलीना सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि दोपहर एक बजे तक शहडोल लोकसभा सीट पर तकरीबन 41 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि नेपानगर विधानसभा सीट के लिए 53.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि दोनों सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। प्रारंभ में विकास के अभाव में शहडोल लोकसभा सीट की पांच मतदान केन्द्रों पर मतदाताओें द्वारा उपचुनाव का बहिष्कार किया गया था, लेकिन बाद में जब संबंधित अधिकारियों ने ग्रामीणों को समक्षाईश दी तो वे मदतान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सहमत हो गये। शहडोल लोकसभा सीट पर 17 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि नेपानगर विधानभा सीट से केवल चार उम्मीदवार ही अपना भाग्य अजमा रहे हैं। शहडोल सीट में 16,00,787 मतदाता तथा नेपानगर सीट में 2,30,420 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

असम में दोपहर तक 30 प्रतिशत मतदान-
असम में लखीमपुर संसदीय सीट और बैथालांगसो (सु) विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है। इन दोनों सीटों पर तीन बजे तक 53.02 फीसदी मतदान हुआ। लखीमपुर में दोपहर एक बजे तक अनुमानत: 30 प्रतिशत और बैथालांगसो में 25 प्रतिशत मतदान हुआ है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मतदान आज सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ। लखीमपुर में मतदान शुरू में धीमे था और सुबह कुछ ही मतदाता मतदान के लिए बूथ पर पहुंचे। यद्यपि सुबह 10 बजे के बाद इसमें तेजी आयी। हालांकि बैथालांगसो विधानसभा क्षेत्र में मतदान अभी भी धीरे है। दोनों ही सीट के लिए मतदान के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं आयी है क्योंकि अलग अलग क्षेत्रों में सख्त नजर रखी जा रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds