उज्जैन

नेपाल से पदक जीतकर लोटे खिलाड़ियों का स्वागत

उज्जैन,18सितम्बर(इ खबरटुडे)। नेपाल में हुई 5 वी अंतर्राष्ट्रीय गोजोरी कराते चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले उज्जैन के 3 खिलाड़ियों का स्वागत आज रेलवे स्टेशन पर हुआ। इस चैम्पियनशिप में भारत सहित एशिया के कई देशो के खिलाड़ियों ने शिरकत की थी। 

मध्यप्रदेश गोजोरी कराते के सचिव बलराम वाडिया ने बताया यह चैम्पियनशिप नेपाल के धनगढ़ में हुयी थी। जिसमे उज्जैन के प्रत्युष याग्निक, अनुराग चतुर्वेदी, यश पाटीदार ने कांस्य पदक जीतकर देश का नाम गौरवान्वित किया। वाडिया के अनुसार अगली बार और मेहनत कर गोल्ड जीतने की कोशिश करेंगे।
आज मेडल जीतकर निजामुद्दीन एक्सप्रेस से सुबह 10 बजे उज्जैन लोटे खिलाड़ियों का स्वागत गणेशशंकर विद्यार्थी मंडल के लव मेहता, आनंद पुरोहित, जुगल केवलिया, राजसिंह, भगवान पुरोहित, अविनाश चतुर्वेदी आदि ने किया।

Back to top button