June 9, 2024

नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.दीप व्यास को पितृशोक,शवयात्रा शाम पांच बजे

रतलाम,२७ मार्च (इ खबरटुडे)। वयोवृध्द अभिभाषक एवं नगर के प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.दीप व्यास के पिता श्री दयाशंकर व्यास का आज दोपहर निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा सोमवार 27 मार्च की शाम पांच बजे श्रीमाली वास स्थित उनके निवास से निकलेगी।
स्व.श्री दयाशंकर व्यास नगर के प्रख्यात अभिभाषक थे। नब्बे वर्ष से अधिक की आयु में आज दोपहर अचानक हृदयाघात से उनका निधन हो गया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड गए है। उनके पुत्र डॉ.दीप व्यास नगर के प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ है,जबकि उनके पौत्र डॉ.मनन व्यास दंत रोग चिकित्सक है। स्व.श्री व्यास की अंतिम यात्रा शाम पांच बजे श्रीमाली वास स्थित उनके निवास से निकलेगी। उनका अंतिम संस्कार त्रिवेणी मुक्तिधाम पर होगा।

You may have missed