November 20, 2024

नुसरत जहां के सिंदूर और बिंदी पर उलेमा ने उठाए सवाल तो सांसद ने दिया करारा जवाब

New Delhi, June 25 (ANI): Actress and TMC MPs Nusrat Jahan waves as she leaves the Parliament House after taking oath in New Delhi on Tuesday. (ANI Photo/ R. Raveendran)

नई दिल्‍ली,30 जून (इ खबरटुडे)। तृणमूल कांग्रेस की सांसद और एक्‍ट्रेस नुसरत जहां लोकसभा चुनाव में टिकट पाने से लेकर संसद में अपनी शपथ लेने तक सुर्ख‍ियों में छाई हुई हैं. पहले उनका ग्‍लैमर की दुनिया से आकर सांसद बनना और उसके बाद शादी के बाद पहली बार सांसद के रूप में शपथ लेना खूब खबरों में छाया रहा. खासका शादी के बाद उनका साड़ी,बिंदी और सिंदूर मुस्‍ल‍िम उलेमाओं को पसंद नहीं आया है.

मुस्लिम धर्मगुरु असद वसमी ने कहा, ”जांच के बाद पता चला कि नुसरत ने जैन धर्म के युवक से शादी की है. इस्लाम कहता है कि मुस्लिम की शादी मुस्लिम से होनी चाहिए. नुसरत एक अभिनेत्री हैं और अभिनेता-अभिनेत्री धर्म की फिक्र नहीं करते.’ नुसरत ने 19 जून को कारोबारी निखिल जैन से तुर्की में शादी की थी. वह पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से सांसद हैं. मुस्‍ल‍िम उलेमाओं को उनका मंगलसूत्र पहनना भी रास नहीं आया है. अब इस मामले में खुद नुसरत जहां ने सभी को करारा जवाब दिया है.

अपने ट्व‍िटर अकाउंट पर लिखा, मैं पूरे भारत का प्रतिनिधित्‍व करती हूं, जो जाति, धर्म और पंथ की सीमाओं से परे है. जहां तक मेरी बात है तो मैं सभी धर्मों का समान रूप से सम्‍मान करती हूं. मैं अब भी मुस्‍लिम हूं. ऐसे में उन लोगों को इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहिए कि मैं क्‍या पहनूं और क्‍या नहीं. आपका विश्‍वास पहनावे से परे होता है. सभी धर्मों के मूल्यवान सिद्धांतों में विश्वास करने और उन्‍हें मानना कहीं ज्‍यादा बड़ी बात है.

नुसरत जहां के पति निखिल कोलकाता के बि‍जनेसमैन हैं. दोनों ने हाल ही में तुर्की में करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी. इस जोड़े ने 4 जुलाई को कोलकाता में एक भव्य रिसेप्शन समारोह की योजना बनाई है.

You may have missed