निर्वाचन दायित्वों से अवगत हुए जिले के मास्टर ट्रेनर्स
रतलाम 7 नवम्बर (इ खबरटुडे)। नगरीय निकाय निर्वाचन-2014 के तहत निर्वाचन हेतु नियुक्त किए जाने वाले मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण देने से पूर्व मास्टर ट्रेनर्स निर्वाचन दायित्वों से अवगत हुए। आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण में जिले के 76 कर्मचारी उपस्थित रहें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार धोका ने सभी मास्टर ट्रेनर्स को निर्वाचन दायित्वों के प्रति सजग रहने की समझाईश देते हुए कहा कि विगत चुनावों और वर्तमान नगरीय निकाय चुनाव में काफी अंतर है। इस बार नगरीय निकाय निर्वाचन इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के माध्यम से हो रहे है। महापौर,अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का प्रयोग किस प्रकार किया जाना है यह मास्टर ट्रेनर्स को सीखना आवश्यक है। मतदान दलों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ही इस बारे में अवगत कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स इस संबंध में पहले स्वयं के संशय दूर कर लें ताकि उन्हें मतदानकर्मियों को प्रशिक्षित करने में किसी प्रकार की परेशानी न हों।निर्वाचन प्रक्रिया एवं इस दौरान मतदानकर्मियों द्वारा निभाए जाने वाले कर्तव्यों की जानकारी इस अवसर पर दी गई। प्रशिक्षण देते हुए डा.आर.के.कटारे, डा.सुरेश कटारिया,डा.राजू हरोडे ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के विभिन्न पक्षों की जानकारी दी।इस बार दो पदों के लिए निर्वाचन ईव्हीएम द्वारा किया जाएगा। इसमें एक कन्ट्रोल यूनिट के साथ दो बैलेट यूनिट जुडी होगी। प्रत्याशी अधिक होने की स्थिति में बैलेट यूनिट की संख्या अधिक भी हो सकती है।ऐसी स्थिति में कन्ट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट को जोडना तथा मतदान की प्रक्रिया को व्यवस्थित बनाए रखना महत्वपूर्ण होगा।प्रशिक्षण के दौरान कन्ट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट के विभिन्न भागों की जानकारी मशीन को सेट करना,मॉकपोल करना आदि जानकारियां प्रदान की गई। निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि निर्वाचन कार्य में लगाए गए प्रत्येक कर्मचारी को निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के माध्यम से मतदान करना होगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केन्द्रों की संख्या से दस गुना अधिक मतपत्र जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित किए जाएंगे। मतपत्र में अभ्यर्थियों के नाम वाले स्थान संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अंकित किए जाएंगे। उन मतपत्रों में चुनाव चिन्ह मुद्रित नहीं होते हुए अभ्यर्थी के नाम के नीचे संबंधित राजनैतिक दल का उल्लेख किया जाएगा। मतदानकर्मियों को प्रथम प्रशिक्षण एवं द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान इस संबंध में जानकारी मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बताई जाएगी तथा प्रारूप 19 के माध्यम से प्रत्येक कर्मचारी को आवेदन देकर निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र का प्रयोग करना होगा। प्रशिक्षण में उपस्थित मास्टर ट्रेनर्स की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया तथा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का प्रायोगिक अध्ययन भी मास्टर ट्रेनर्स द्वारा किया गया।