निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाए-श्री जुत्शी
रतलाम 23 सितम्बर /उप चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग विनोद जुत्शी ने विधानसभा चुनाव 2013 की तैयारियों तथा सुरक्षा प्रबंधन कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि चुनाव में आदर्श आचार संहिता लागू होने पर इसका कड़ाई से पालन किया जाए तथा इस संबंध में प्राप्त शिकायतों का निराकरण 24 घंटे के भीतर किया जाए।
श्री जुत्शी ने समस्त जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों व समस्त रिटर्निंग अधिकारियों की वीडियो कान्फ्रेंसिंग बैठक में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश जयदीप गोविंद व संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी एस.एस.बंसल भी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार चुनाव में नाम निर्देशन पत्र दाखिल करते समय अभ्यर्थियों को शपथ पत्र व नामांकन पत्र की सभी पूर्तियां करना आवश्यक होगा। एक भी पूर्ति पूर्ण नहीं होने की स्थिति में नाम निर्देशन पत्र निरस्त किया जा सकेगा। इसी तरह किसी भी राजनैतिक दल का ए बी फार्म यदि एक साथ दो अभ्यर्थियों व्दारा प्रस्तुत किया जाता है तो उस स्थिति में जिस अभ्यर्थी व्दारा सबसे पहले नामांकन प्रस्तुत किया गया उसे मान्य किया जाएगा। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी को नामांकन पत्र दाखिल करने के पूर्व बैंक में खाता खुलवाना आवश्यक होगा। निर्वाचन प्रेक्षक निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के साथ बैठक भी करेंगे।
नामांकन पत्र प्रस्तुत करने व संवीक्षा के दौरान रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में अभ्यर्थी सहित कुल चार व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान कोई प्रेस फोटोग्राफर या अन्य व्यक्ति की भी अनुमति नहीं होगी। कलेक्टर की अनुमति के बिना तथा सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त हेलीपेड नहीं होने की स्थिति में हेलीकाप्टर नहीं उतारा जा सकेगा।
विधानसभा निर्वाचन में नियोजित सभी कर्मियों से शत-प्रतिशत डाक मत पत्र से मतदान करवाया जाएगा। इसी प्रकार निर्वाचन कार्य में लगे हुए वाहनों के चालकों,कण्डक्टर,क्लीनर,आदि के लिए भी डाक मत पत्र जारी किए जाएंगे। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव दुबे,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे,अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी जावरा हरजिंदरसिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.सी.जैन,अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी आलोट अवधेश शर्मा और सैलाना सुनील झा सहित समस्त तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा नोडल अधिकारी उपस्थित थे।