निर्माण श्रमिकों के पंजीयन में अनावश्यक दस्तावेज न मांगे जायें
उज्जैन 03 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।निर्माण श्रमिकों के पंजीयन के लिए पदाभिहित अधिकारी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों व नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से कहा है कि वे निर्माण श्रमिकों के पंजीयन के दौरान अनावश्यक दस्ताजों की मांग न करें।
श्रमिकों से कर्मकार मंडल के निर्देशों के अनुसार ही दस्तावेज मांगे जायें। अनावश्यक दस्तावेज मांगे जाने से निर्माण श्रमिकों को अपना पंजीयन कराने में कठिनाई होने के साथ ही योजनाओं के लाभ से भी वंचित होना पड़ता है।
म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित योजनाओं के तहत निर्माण श्रमिकों का पंजीयन व उनके पुराने पंजीयन का नवीनीकरण कर उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान करने की कार्यवाही समस्त पदाभिहित अधिकारी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा की जाती है।
श्रमिकों के पंजीयन एवं पुराने पंजीयनों के नवीनीकरण में देखने में आया है कि श्रमिकों से अनावश्यक दस्तावजों की मांग की जाती है। जिससे निर्माण श्रमिकों को दस्तावेज एकत्र करने में कठिनाई होती है और योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में विलंब होता है। यह स्थिति शासन की मंशा के विपरीत है। निर्माण श्रमिकों के साथ ऐसी स्थिति निर्मित न हो इसके लिए उनसे पंजीयन व नवीनीकरण के दौरान अनावश्यक दस्तावेजों की मांग नहीं करने कहा गया है।