निर्माण कार्य में टाईम लाईन का ध्यान रखें – मैनेजिंग डायरेक्टर रस्तोगी
रतलाम 14 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। म.प्र. रोड़ डेवलमेंट कार्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीश रस्तोगी ने आज रतलाम मेडिकल काॅलेज के निर्माण कार्य की प्रगति का मौका मुआयना किया। उन्होने निर्देषित किया कि निर्माण कार्य में टाईम लाईन का ध्यान रखा जाये। एम.डी. रस्तोगी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को संतोशजनक बताया साथ ही कहा कि यदि इससे और भी बेहतर कार्य हो सकता हैं तो वह करने का प्रयास करंे।
उन्होने देखा कि निर्माण स्थल पर चिकित्सालय, महाविद्यालय के निर्माण डिटेल प्रोजेक्टर रिपोर्ट (डीपीआर) अनुसार कार्य किये जा रहे या नहीं। निर्माण कार्य में लगने वाली सामग्री के संबंध मंे भी मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा पड़ताल की गई। कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर उनके साथ में मौजूद रहे।
मैनेजिंग डायरेक्टर रस्तोगी ने निर्माण एजेंसी से पड़ताल की कि निर्माण कार्य की सामग्री कहंा से आ रही है। क्या सामग्री की नियमित रूप से जाॅच की जा रही है। उन्होने निर्माण स्थल पर सामग्री की जाॅच हेतु बनायी गई लेबोरेटरी का भी अवलोकन किया। उनके समक्ष उपयोग में लायी जा रही ईटों की गुणवत्ता की जाॅच की गई। एम.डी. रस्तोगी ने उपयोग मंे आ रही रेत की गुणवत्ता और जहा से रेत लायी जा रही हैं उन स्थानों के बारे में भी जानना चाहा।एम.डी. रस्तोगी को निर्माण कार्य एजेंसी द्वारा अवगत कराया गया कि निर्माण कार्य में उपयोग में लायी जा रही सामग्री नेशनल बिल्डिंग कोड (एनबीसी) की मानकों के अनुरूप है। समस्त सामग्री का उपयोग लेब में परीक्षण के उपरांत ही किया जा रहा है। श्री रस्तोगी ने एम.पी.आर.डी.सी. इंदौर के जनरल मैनेंजर बी.पी.बोरासी को अवलोकन के दौरान निर्देषित किया कि वे खण्डवा में निर्मित हो रहे मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण करें और पता लगाये कि वहा पर कुछ और नवीन व बेहतर कार्य हो रहा हैं क्या? उन्होने कहा कि यदि ऐसा हैं तो उसे रतलाम में भी कराया जायेगा।
परीसर में पौध रोपण किया गया
मेडिकल काॅलेज परीसर में एम.डी.एमपीआरडीसी मनीश रस्तोगी द्वारा शीषम का पौधा रोपित किया गया। पौधरोपण उसी स्थान पर रोपित किया गया हैं जहा डीपीआर अनुसार उद्यान विकसित किया जा रहा है। इस अवसर पर कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर एवं एमपीआरडीसी के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।