November 24, 2024

निजी बैंक कर्मी ने ग्राहकों के खाते से 89 लाख रुपये चुराए, पुलिस ने दबोचा

उज्जैन,31 जुलाई (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। निजी राष्ट्रीय बैंक में काम करने वाले पंकज पचोरी को पुलिस ने ग्राहकों के साथ 89 लाख की धोखेबाजी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ग्राहकों की एफडी से 89 लाख रुपए निकाल लिए और फरार हो गया था । पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 5000 का इनाम घोषित कर रखा था।

माधवनगर सीएसपी रविन्द्र वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम पंकज पिता दीनदयाल पचौरी है।आरोपी निजी (आईडीबीआई) बैंक की फ्रीगंज शाखा में काम करता था। उसका काम लोगों के बैंक खाता खोलना था। इसी के चलते उसने कई ग्राहकों से नजदीकी संबंध बना लिए थे और उनके ब्लेंक चेक सहित आईडी, पासवर्ड आदि ले रखे थे।

आरोपी ने इसी का फायदा उठाया और ग्राहक गजेंद्र माली, अनिल माली, लखन,कैलाश, सन्नू बाई के खाते से 89 लाख रुपये निकाल लिए। इन ग्राहकों ने बैंक में शिकायत की थी कि उनके खातों से लाखों रुपए निकाल लिए गए हैं। शिकायत पर बैंक ने 3 फरवरी को माधव नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी थाने में शिकायत होते ही फरार हो गया था।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹5000 का इनाम भी घोषित किया था। माधव नगर पुलिस की टीम ने शुक्रवार को उसे दबोच लिया। सीएसपी वर्मा के अनुसार आरोपी ने शातिराना अंदाज में भोले-भाले ग्राहकों को झांसे और भरोसे में लेकर उनसे ब्लेंक चेक, आईडी, पासवर्ड आदि लिए थे और इसी के माध्यम से उसने ग्राहकों का पैसा खूद के खातों में ट्रांसफर कर निकाल लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

You may have missed