December 24, 2024

निजामुद्दीन तबलीगी मरकज से अस्पताल लाए गए 860 लोग, इमारत में अब भी 300 लोग

markaz_1585629240

नई दिल्ली,30 मार्च (इ खबर टुडे)।राजधानी के निजामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीगी मरकज में मौजूद कुछ लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। लॉकडाउन के बावजूद हुए इस धार्मिक समारोह में सैकड़ों लोग मौजूद थे। अब सभी को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में ले जाकर भर्ती कराया जा रहा है।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे तक मरकज बिल्डिंग से 860 लोगों को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है, अभी 300 और लोगों को निकाला जाएगा।

सोमवार शाम को मामले के खुलासे के बाद से ही पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात कि गए हैं। डीटीसी की बसों से लोगों को चेकअप के लिए अस्पतालों में ले जाया जा रहा है।

अब तक 24 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि मरकज में शामिल गई लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग और विश्व स्वास्थय संगठन की टीम ने इलाके का दौरा किया है। पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

निगरानी में इमारत
मरकज इमरात की इस समय ड्रोन से निगरानी चल रही है। मेडिकल टीम और पुलिस भी इमारत में मौजूद हैं। सभी लोगों पर नजर रखी जा रही है। पुरे इलाके के अलग-थलग कर दिया गया है। यहां से कोई ना तो बाहर जा सकता है और ना ही बाहर का कोई व्यक्ति इमारत के आसपास जा सकता है। इमारत में मौजूद लोगों को भी दूर-दूर कर दिया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds