January 12, 2025

निगम के 30 उत्कृश्ट अधिकारी एवं कर्मचारी हुए सम्मानित

6

रतलाम 16 अगस्त(इ खबरटुडे)15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर नगर निगम सभागृह में महापौर डॉ0 (श्रीमती) सुनीता यार्दे ने निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती यास्मिन शैरानी, महापौर परिषद सदस्य व पार्षदों के साथ निगम के 30 उत्कृष्ट कर्मचारियों को पुष्पहार पहनाकर, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र भेंटकर व पुरस्कार राशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर महापौर डॉ सुनीता यार्दे ने घर-घर से कचरा संग्रहण कर रतलाम नगर को स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम स्थान दिलाने पर स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी भगतसिंह भदौरिया, स्वास्थ्य अधिकारी राजेन्द्रसिंह पवांर को शील्ड प्रदान की।कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया व आभार महापौर परिषद सदस्य ताराचन्द पंचोनिया ने माना।

You may have missed