November 22, 2024

निगम अधिकारी एवं कर्मचारी 24 घन्टे मोबाईल चालू रखें-निगम आयुक्त

रतलाम,23 अक्टूबर (इ खबरटुडे)।लोक सभा संसदीय क्षेत्र 24 रतलाम के उप निर्वाचन 2015 की प्रक्रिया के तहत निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने निगम के अधिकारी एवं कर्मचारियों को 24 घन्टे मोबाईल चालू रखने तथा निगम के सामान्य प्रशासन विभाग में स्थापित निर्वाचन कन्ट्रोल रूम के संपर्क में रहने के दिये। यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी का मोबाईल बंद पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
निगम अधिकारी एवं कर्मचारी समस्त प्रकार के अवकाश व शासकीय अवकाश के दिन मुख्यालय से बाहर बिना स्वीकृति के नहीं जायेगे

लोक सभा उप निर्वाचन 2015 के अन्तर्गत आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने पर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि आकस्मिक अवकाश, अर्जित अवकाश तथा शासकीय अवकाश के दिन भी मुख्यालय से बाहर बिना स्वीकृति के नहीं जायेंगे।

निगम कर्मचारी अकार्य दिवस (डाईजनान)
नगर निगम के स्थापना प्रभारी बी.एल. चावरे द्वारा 23 अक्टूबर को अपने कर्तव्य स्थल से बिना सूचना एवं अवकाश स्वीकृत कराये अनुपस्थित रहने पर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने उक्त दिवस की अनुपस्थिति दर्ज कर अकार्य दिवस (डाईजनान) कर भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति नहीं करने की सख्त चेतावनी दी है।
लोक सभा उप निर्वाचन हेतु निगम में कन्ट्रोल रूम स्थापित
लोक सभा संसदीय क्षेत्र 24 रतलाम के उप निर्वाचन 2015 के लिये निगम स्तर पर निगम के सामान्य प्रशासन विभाग में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है तथा दो शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो प्रातः 8 से सांय 4 तथा सांय 4 से रात्रि 10 बजे तक कन्ट्रोल रूम पर उपस्थित रहेंगे। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07412-230209 है।

संपत्ति विरूपण के तहत फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर व झण्डे हटाये गये

लोक सभा संसदीय क्षेत्र 24 रतलाम के उप निर्वाचन 2015 के तहत नगर निगम व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा चलाये जा रहे संपत्ति विरूपण अभियान के तहत 23 अक्टूबर शुक्रवार को उपायुक्त राजेन्द्र कोठारी व अधीक्षक भू अभिलेख ममता खेडे के निर्देशन में कालेज रोड, डालू मोदी बाजार, न्यू क्लॉथ मार्केट, नौलाईपुरा, चौमुखी पुल व लक्कड़पीठा व बाजना बस स्टेण्ड आदि क्षेत्रों से 237 फ्लेक्स, बैनर, झण्डे व पोस्टरों को हटाकर जब्त किया गया तथा 88 शिलालेखों व बोर्ड पर पेपर चिपकाये गये।

इस अवसर पर आर.आई. गोयल, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी.सिंह सहित पटवारी आदि उपस्थित थे।

You may have missed