December 26, 2024

निकाय चुनाव तीसरा चरण, जम्मू के साथ घाटी में भी उत्साह, उड़ी में 75 फीसदी से अधिक पड़े वोट

jk voting

जम्मू/श्रीनागर ,14 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। निकाय चुनाव के तीसरे चरण में शनिवार को पूरी रियासत में 16.4 फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। जम्मू संभाग के साथ ही घाटी में भी मतदान के लिए उत्साह रहा। खास बात यह रही कि प्रमुख अलगाववादी नेता सैय्यद अली शाह गिलानी के हैदरपोरा वार्ड में भी बहिष्कार को दरकिनार करते हुए मत पड़े। उड़ी में जमकर वोट डाले गए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) शालीन काबरा ने बताया कि जम्मू संभाग में 81.4 और कश्मीर में 3.5 फीसदी मतदान हुआ। घाटी में उड़ी में सबसे अधिक 75.3 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया। सबसे कम श्रीनगर में 1.8 फीसदी वोट पड़े। जम्मू संभाग के बाड़ी ब्राह्मणा में सबसे अधिक 85.73 प्रतिशत मतदान हुआ। जम्मू संभाग में केवल सांबा जिले की चार कमेटियों-बाड़ी ब्राह्मणा, सांबा, विजयपुर व रामगढ़ के लिए चुनाव हुए।

कश्मीर में अनंतनाग के मट्टन, बारामुला जिले की उड़ी तथा श्रीनगर नगर निगम के 20 वार्ड के लिए वोट पड़े। तीसरे चरण में कुल 96 वार्ड के लिए 365 प्रत्याशी मैदान में थे। इस चरण में कुल 1,93,990 मतदाताओं में से साढ़े 16 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट का इस्तेमाल किया। सुबह छह से शाम चार बजे तक चले मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। तीसरे चरण में 300 मतदान केंद्र थे। इनमें से कश्मीर में 222 व जम्मू संभाग में 19 केंद्र अति संवेदनशील थे जहां अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई। स्थिति पर नजर रखने के लिए माइक्रो आब्जर्वर भी तैनात किए गए थे।

श्रीनगर के एक मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान 16 को
श्रीनगर के एक मतदान केंद्र पर 16 अक्तूबर को पुनर्मतदान होगा। वार्ड नंबर 41 मकदूम साहिब के मतदान केंद्र संख्या नौ बछीदरवाजा में ईवीएम खराब हो गया था। यहां ईवीएम बदला नहीं जा सका, जिससे पुनर्मतदान के आदेश दिए गए।

तीन चरणों में 41.9 फीसदी वोटिंग
सीईओ ने बताया कि पहले तीन चरणों में पूरी रियासत में 41.9 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया है। इसमें जम्मू में 68.4 व कश्मीर में 6.7 प्रतिशत है। आखिरी चरण का मतदान केवल कश्मीर संभाग में 16 अक्तूबर को होगा। चार चरणों में 79 निकायों के लिए होने वाले चुनाव में 17 लाख मतदाता वोट डालेंगे। कुल 1145 वार्ड के लिए 3372 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।

जिला वोटिंग (प्रतिशत)
सांबा 81.4
बारामुला 75.3
अनंतनाग 3.2
श्रीनगर 1.8

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds