January 11, 2025

निःशक्त (दिव्यांग) युवक – युवतियों का सामुहिक विवाह सम्मेलन 8जून को

hendicep merrid
रतलाम 03 जून (इ खबरटुडे)।मध्यप्रदेश शासन की स्पर्श अभियान के अंतर्गत निःशक्तजनों के पुनर्वास एवं समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु जिला प्रशासन रतलाम द्वारा निःशक्त (दिव्यांग) युवक-युवतियों का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

 प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरजिन्दरसिंह ने बताया कि उक्त विवाह 8 जून को प्रातः 11 बजे, सिन्धी गुरूद्वारा परिसर, विरियाखेड़ी वृद्धावश्रम के सामने रतलाम में आयोजित किया गया है।
 प्रभारी कलेक्टर  ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की
 विवाह कार्यक्रम प्रातः 8.30 बजे से दोपहर 4 बजे तक सम्पन्न होगा जिसके अंतर्गत सगाई रस्म/गणेश पुजन, प्रोसेशन, वर-वधु की विवाह वेदी पर उपस्थिति, विवाह कार्यक्रम, मुख्य अतिथ्यिं द्वारा आशीर्वाद एवं स्नेह भोज, कृत्रिम अंग/उपकरणों का निःशुल्क वितरण इत्यादि कार्यक्रम नियत समय पर सम्पन्न होगे। प्रभारी कलेक्टर हरजिन्दरसिंह ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।

You may have missed