November 15, 2024

रतलाम ,14 जनवरी (इ खबरटुडे)। क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन के तत्वावधान में रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के नामली में अंतरविद्यालयीन चतुर्थ खेल चेतना मेला का आयोजन 18 व 19 जनवरी को स्थानीय शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में किया गया है।

नामली खेल चेतना मेला समिति संयोजक बाबूलाल कर्णधार ने बताया कि दो दिवसीय खेल चेतना मेला में हाईस्कूल व हायर सेकेण्ड्री के सभी विद्यालयों के विद्यार्थी खेल प्रतियोगिताओं में इंट्री अनुसार जूनियर व सीनियर वर्ग में भाग ले सकेंगे व इस वर्ष खेल चेतना मेला में कबड्डी, खो-खो, कुश्ती व एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। नामली में आयोजित बैठक में नगर परिषद् अध्यक्ष नरेन्द्र सोनावा को आयोजन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।

जिला खेल अधिकारी आर.सी. तिवारी के मार्गदर्शन में सभी खेलों के संयोजक व सहसंयोजक बनाए गए है। इस अवसर पर प्राचार्या सुश्री अनीला कंवर, काण्डरवासा प्राचार्या श्रीमती कल्पना काम्बली, हाईस्कूल प्रभारी प्राचार्या श्रीमती सीमा सीमोन, गुणावद प्राचार्य एके सागर, शारदा विद्यालय पंचेड के प्राचार्य निलेश परमार, पूर्व व्याख्याता किशोरसिंह पंवार, समिति के सदस्य मदनलाल परमार, श्रीमती आशा कुंवर राठौर, बंशीलाल मेंगरिया, भीमसिंह राठौर, भंवरसिंह सिसौदिया, राधेश्याम कुमावत, भूपेन्द्रसिंह सोनगरा, पूर्व प्रधानाध्यापक नंदकिशोर कर्णधार, श्री भंवरलाल चौधरी, समिति सचिव बालमुकुन्द तिवारी व क्षेत्र के विद्यालयों के प्रमुख व प्रतिनिधिगण तथा शिक्षकगण उपस्थित थे। आभार शिक्षक रायसिंह वसुनिया ने माना।

You may have missed